- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विवाह के सीजन में बढ़ाई जाए...
विवाह के सीजन में बढ़ाई जाए मेहमानों की संख्या और कोरोना काल का टैक्स हो माफ
जबलपुर टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद एवं विधायकों को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी सहित अन्य विधायकों को कोरोना काल की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू खालसा महामंत्री कोषाध्यक्ष समेत लगभग 50 सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि विवाह के सीजन में मेहमानों की संख्या को बिल्कुल घटा दिया गया है, इससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। इस कारोबार से जुड़े सैकड़ों परिवारजन भी परेशान हैं। गोदामों का किराया, ऑफिस का खर्च, मेंटेनेंस, स्टाफ की पेमेंट, पारिवारिक खर्च आदि निकालना संभव नहीं है। उन्होंने इस विवाह सीजन में 500 व्यक्तियों की व्यवस्था करने की छूट माँगी है, साथ ही मैदानों, बारात घरों, मैरिज गार्डन में क्षमता के अनुसार 50त्न उपस्थिति के लिए भी अनुमति माँगी। होटलों पर एक होटल-एक विवाह प्रणाली लागू करने की माँग की। कोरोना काल का टैक्स भी माफ करने की अपील की और यह विश्वास दिलाया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित 2 गज की दूरी का पालन करेंगे। एसोसिएशन के राजू खालसा, राजू राय, राजेश गुप्ता, रमेश सैनी, विकास गुप्ता, संतोष केसरवानी, दयाशंकर, मोहित ओबेरॉय आदि लगभग 50 कार्यकर्ता सहित फूल, लाइट डेकोरेशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। इस मांग को लेकर टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
Created On :   3 April 2021 3:35 PM IST