जिले में संक्रमितों का आँकड़ा 49 हजार पार - 134 नए संक्रमित मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 8 मौतें, कोविड प्रोटोकॉल से 18 शवों की अंत्येष्टि

The number of infected in the district exceeded 49 thousand - 134 new infected were found
जिले में संक्रमितों का आँकड़ा 49 हजार पार - 134 नए संक्रमित मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 8 मौतें, कोविड प्रोटोकॉल से 18 शवों की अंत्येष्टि
जिले में संक्रमितों का आँकड़ा 49 हजार पार - 134 नए संक्रमित मिले, प्रशासनिक रिकॉर्ड में 8 मौतें, कोविड प्रोटोकॉल से 18 शवों की अंत्येष्टि

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना के मरीजों का कुल आँकड़ा रविवार को 49 हजार पार कर गया। रविवार को आई 5361 सैम्पल की जाँच में मिले 134 नए संक्रमितों को मिलाकर अब तक 49 हजार 111 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 46 हजार 512 ने कोरोना को हराया है। प्रशासनिक रिकॉर्ड में बीते चौबीस घंटेे में 8 मौतें दर्ज की गईं, इन्हें मिलाकर अब तक  556  व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। रविवार को चिन्हित मुक्तिधामों में 18 शवों की अंत्येष्टि कोविड प्रोटोकॉल से की गई। वहीं स्वस्थ होने पर 323 व्यक्तियों को डिस्चार्ज िकया गया है। जिसके बाद रिकवरी रेट 94.70 प्रतिशत हो गया है। कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 2043 हो गए  हैं।  
विक्टोरिया में लगेगी सीटी स्कैन मशीन 
जिला अस्पताल विक्टोरिया में सीटी स्कैन मशीन लगाने की तैयारी को लेकर टेंडर लेने वाली कंपनी के अधिकारी रविवार को पहुँचे और मशीन लगाने के लिए स्थान का चयन किया। जिसके बाद बच्चा वार्ड के पीछे बने चार कमरों व पार्किंग स्थल की जगह का नाम तय करने पर विचार हुआ। सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया के अनुसार अस्पताल में भर्ती गरीबी रेखा कार्ड, बीपीएल कार्डधारकों को सीटी स्कैन की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी, वहीं अन्य लोग रियायती दर पर यह सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। शासकीय अस्पतालों में यह सुविधा अभी तक मेडिकल कॉलेज में ही थी। 
 

Created On :   24 May 2021 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story