- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जमीन से नहीं हट रहे कब्जेदार, लोग...
जमीन से नहीं हट रहे कब्जेदार, लोग परेशान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जमीनों में अतिक्रमण को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं, शिकायतों का आँकड़ा एक सैकड़ा के पार पहुँच गया है। तहसील दफ्तरों में आवेदन देने के बाद भी निराकरण न होने पर लोगों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से शिकायत की है। कलेक्टर ने अब अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अविवादित जितने भी मामले हैं उनका समाधान किया जाए नहीं तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के मामले में जिला भले ही आगे है लेकिन जिनकी निजी भूमि पर किसी ने कब्जा कर लिया है वह परेशान हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस मामले में अधिकारी गंभीरता नहीं बरत रहे हैं।
तहसीलों में कितनी कब्जे की शिकायतें
निजी भूमि में अतिक्रमण की शिकायतें एक सैकड़ा के पार पहुँच गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें सिहोरा तहसील में हैं जहाँ 20 ऐसे आवेदन लंबित हैं जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा है और लोग अतिक्रमण हटवाने परेशान हो रहे हैं। इसी तरह शहपुरा तहसील में 19 शिकायतें निजी भूमि पर कब्जे से जुड़ी पहुँचीं हैं। रांझी में 14, खमरिया-बरेला में 2, बरगी में 5, पाटन में 2, पनागर में 10, जबलपुर तहसील में 14, गोरखपुर में 10, कुंडम में 4 व अधारताल तहसील क्षेत्र में 12 शिकायतें निजी भूमि पर कब्जे को लेकर पेंडिंग हैं। आमजन का कहना है कि वे तहसीलदारों के साथ ही जनसुनवाई में भी कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन अधिकारी अतिक्रमण हटाने के मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Created On :   1 March 2021 3:15 PM IST