खराब रहा 6 जोनों के अधिकारियों का परफार्मेंस, कमिश्नर ने किया तलब

The officers of 6 zones were poor performance, commissioner summoned
खराब रहा 6 जोनों के अधिकारियों का परफार्मेंस, कमिश्नर ने किया तलब
खराब रहा 6 जोनों के अधिकारियों का परफार्मेंस, कमिश्नर ने किया तलब

नगर निगम : राजस्व वसूली को लेकर अपनाया सख्त रवैया
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम में टैक्स वसूली पर अब बारीक नजर रखी जा रही है। यही कारण है कि शुक्रवार को 6 जोन ऐसे रहे जिनकी वसूली सबसे कम दर्ज हुई। इस पर निगमायुक्त ने सख्त रुख अपनाया और इन जोनों के सभी राजस्व निरीक्षकों और कर निरीक्षकों को शनिवार को यह कारण बताने तलब किया है कि इतनी कम राजस्व वसूली क्यों हुई। जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारियों को लगी सभी के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। 
बताया जाता है कि शुक्रवार को जब दिन भर की राजस्व वसूली का डाटा निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के पास पहुँचा तो उन्होंने देखा कि कुछ जोनों में वसूली ठीक थी लेकिन कुछ जोनों में बहुत ही कम वसूली हुई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी देखा कि किन जोनों में कितनी रसीदें काटी गईं, इससे भी यह साफ हुआ कि जोन क्रमांक 2, 3, 4, 8, 9 और 16 में सबसे कम वसूली की गई है। इसके बाद श्री सिंह ने तत्काल ही आदेश जारी किया कि इन जोनों के सभी आरआई और टीसी शनिवार को कार्यालय में उपस्थित होकर इस बेहद खराब प्रदर्शन के लिए अपनी सफाई दें। 
 

Created On :   6 Feb 2021 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story