हाईकोर्ट में पुराना सिविल रोस्टर सिस्टम फिर से होगा लागू - वकीलों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद चीफ जस्टिस ने की घोषणा

The old civil roster system will be implemented in the High Court again.
 हाईकोर्ट में पुराना सिविल रोस्टर सिस्टम फिर से होगा लागू - वकीलों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद चीफ जस्टिस ने की घोषणा
 हाईकोर्ट में पुराना सिविल रोस्टर सिस्टम फिर से होगा लागू - वकीलों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद चीफ जस्टिस ने की घोषणा

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । नये रोस्टर सिस्टम से आ रहीं व्यवहारिक कठिनाईयों को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल से वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। चर्चा के दौरान उठाईं गईं समस्याओं को सुनने के बाद चीफ जस्टिस ने पुराने सिविल रोस्टर सिस्टम को जल्द ही लागू किये जाने के निर्देश रजिस्ट्री को दिये है। इसके साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने क्रिमनल रोस्टर सिस्टम पर भी जल्द ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन सीजे ने वकीलों दिया।
चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने अन्य समस्याओं का एक मेमोरेंडम चीफ जस्टिस को सौंपा। इस पर चीफ जस्टिस ने भरोसा दिलाया कि जो मांगे जायज होंगी, उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भरोसा भी दिया कि वकीलों की समस्याओं को लेकर उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं और किसी भी समस्या के लिए अधिवक्ता उसने मिल सकते हैं। चर्चा के दौरान सीजे को बताया गया कि दो कोर्ट का सोमवार को किया गया बहिष्कार सांकेतिक था और मंगलवार से वकील पुन: दोनों अदालतों में हाजिर होने लगेंगे। प्रतिनिधि मंडल में महाधिवक्ता शशांक शेखर, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रमन पटेल, उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, एसडी गुप्ता, सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट बार के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत रूपराह, जिला बार के सचिव राजेश तिवारी, एचआर नायडू,हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे, मनीष दत्त, अधिवक्ता पीसी पालीवाल, बसंत डेनियल, एनएस रूपराह आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   11 Feb 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story