जो चुनाव जीत सके वही बनेगा महापौर उम्मीदवार

The one who can win the election will be the candidate
जो चुनाव जीत सके वही बनेगा महापौर उम्मीदवार
जो चुनाव जीत सके वही बनेगा महापौर उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम चुनाव चयन समिति प्रभारी विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे प्रवास के दौरान शुक्रवार को बल्देवबाग स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची। उन्होंने यहां पार्षद, पूर्व पार्षदों एवं पार्षद प्रत्याशियों से व्यक्ति गत चर्चा की। इस दौरान निगम उन्होंने जानकारी भी ली कि चुनाव में तैयारी किस तरह होनी चाहिए, किस वार्ड की क्या स्थिति है। पार्टी को अभी तक उस वार्ड में कब-कब जीतने का अवसर मिला है। पार्टी को चुनाव जीतने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए। सुश्री कांवरे ने सभी से सुझाव माँगे। उन्होंने संकेत भी दिए कि चुनाव में जीतने की काबीलियत रखने वाले प्रत्याशियों को महत्व दिया जाएगा। हिना कांवरे ने कहा कि मुझे यहाँ प्रभारी बनाकर भेजा गया है, इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता यही है कि जो चुनाव जीत सकते हैं उनके नामों का चयन मुझे करना है। यह कार्य कांग्रेस के सभी विधायकों और पदाधिकारियों से साथ सहमति बनाकर किया जाएगा। इस दौरान मदन तिवारी, सतीश तिवारी, मुकेश राठौर, पंकज पांडे, श्रीमती कमलेश यादव, सविता संतोष पंडा, अभिषेक यादव, बलविंदर मान, आजम खान, राजू लइक, ताहिर अली, नीतू तेजकुमार भगत, द्वारका मिश्रा आदि मौजूद रहे। 
महापौर प्रत्याशी के नाम पर कयास- बैठक में इंदौर नगर निगम के महापौर की घोषणा के बाद जबलपुर के महापौर प्रत्याशी के नाम पर भी लोग कयास लगाते रहे। आज शनिवार को भी शहर कांग्रेस कमेटी के  सभी पदाधिकारी, प्रदेश अधिकारी, सेवादल ब्लॉक, कमेटी महिला कांग्रेस अधिकारी के साथ मोर्चा संगठन अध्यक्षों से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी।
 

Created On :   13 Feb 2021 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story