गया जाने वाले यात्रियों के लिए इकलौती ट्रेन में खचाखच भीड़

The only train for the passengers going to Gaya was crowded
गया जाने वाले यात्रियों के लिए इकलौती ट्रेन में खचाखच भीड़
मैहर के लिए कोई नई ट्रेन नहीं गया जाना भी हुआ मुश्किल  गया जाने वाले यात्रियों के लिए इकलौती ट्रेन में खचाखच भीड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना काल में बंद हुईं काफी ट्रेनों का एक बार फिर शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। खासकर नवरात्र पर्व और पितृपक्ष में अब लोगों को ट्रेनों की कमी होने से परेशानी हो रही है। जबलपुर में पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय होने के बाद भी विशेष अवसरों पर यहाँ से यात्रियों के लिए अनेक मार्गों पर ट्रेनों की उपलब्धता शून्य है। इन दिनों पितृपक्ष के चलते जबलपुर से गया जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। इसके बाद आने वाले दिनों में नवरात्र पर्व प्रारंभ हो रहा है इस अवसर पर भारी भीड़ मैहर भी जाती है मगर ट्रेनों की कमी लोगों को खल रही है।
जानकारों की मानें तो पितृपक्ष में पिंडदान करने के लिए गया जाने वाले यात्रियों के लिए जबलपुर से मुंबई-हावड़ा मेल है जिसमें पैर रखने की जगह तक उपलब्ध नहीं हो रही है। जिससे गया जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। इसी तरह ट्रेनों की कमी के चलते  जबलपुर से इलाहाबाद जाने के लिए भी लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 
 

Created On :   2 Oct 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story