- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रास्ते ब्लॉक करके आयुध निर्माणी ने...
रास्ते ब्लॉक करके आयुध निर्माणी ने दर्शाई अपनी हद - साल में एक बार बैरियर बंद रखने की परंपरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश की संवेदनशील आयुध निर्माणी खमरिया ने 24 घंटे तक अपने रास्ते बंद कर एक बार फिर अपनी सरहद दिखाई। अजीब तरह की इस परंपरा में 31 मार्च की रात्रि 12 बजे से लेकर 1 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक अपनी सीमाओं के अंतर्गत आने वाली सभी चैक पोस्टों को सील कर दिया। हालाँकि इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं के लिए रास्ते खोले रखे गए। साल में एक बार अपनाई जाने वाली इस प्रक्रिया में निर्माणी इस्टेट परिसर के 8 चैक पोस्ट में वाई एन्ड ई अनुभाग के कर्मचारियों की अस्थाई ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान निर्माणी के संयुक्त महाप्रबंधक अमित सिंह, प्रशासनिक अधिकारी एन.डी. तिवारी एवं व्हाई एंड ई अनुभाग प्रमुख शारदा प्रसाद द्वारा सभी पोस्टों में गश्त की गई।
बाकी निर्माणी में नहीं
खास बात यह है कि इस बार जीसीएफ तथा वीएफजे के रास्तों में ऐसी बंदिश नजर नहीं आई। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस साल गेट बंद नहीं किए गए। हालाँकि इसकी कोई वजह भी नहीं बताई गई, लेकिन ओएफके से गुजरने वाले जिन राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी उन्होंने इस प्रक्रिया को जमकर कोसा।
Created On :   2 April 2021 2:49 PM IST