आग का तांडव - आंखों के सामने स्वाहा हो गई अन्नदाताओं की 60 एकड़ की फसल

The orgy of fire - 60 acres of food grains harvested before the eyes
आग का तांडव - आंखों के सामने स्वाहा हो गई अन्नदाताओं की 60 एकड़ की फसल
आग का तांडव - आंखों के सामने स्वाहा हो गई अन्नदाताओं की 60 एकड़ की फसल

चार घंटे की मशक्कत के बाद शांत हुई लपटें
डिजिटल डेस्क  कटनी ।
बड़वारा जनपद क्षेत्र के दो जगहों पर आग ने अपना इस तरह से विकराल रुप दिखाया कि अन्नदाताओं के आंखों के सामने ही उनकी मेहनत जल गई। सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे निगहरा ओर महगंवा गांव मेें खेतों की तरफ से उठते धुंए को देख ग्रामीण सहम उठे। दौड़े-दौड़े खेतों की तरफ पहुंचे तो आग पूरी तरह से शवाब में रहा। एक किलोमीटर दूर से ही आग की तेज लपटें दिखाई दे रही थी। जानकारी लगने पर आसपास के ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंचे। इसके बावजूद आग की तेज लपटों के आगे सभी लोग बेवस दिखाई दिए। सूचना मिलने पर कंट्रोल रुम से फायर बिग्रेड वाहन पहुंचा। इसके बाद विजयराघवगढ़ केफायर बिग्रेड की भी मदद ली गई। चार घंटें की मशक्कत के बाद आग की लपटें शांत हुई। तहसीलदार ने बताया कि करीब बीस हेक्टयर की फसल प्रभावित हुई है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
आंखों में रहे आंसू
किसानों और ग्रामीणों के आंखों में आंसू रहे। आग का फैलाव इतनी तेजी से हो रहा था कि एक के बाए एक कई खेतों की फसल को चपेट में ले लिया। दोपहर को जब तेज हवा चली तो आग का रुख गांव की तरफ होने लगा। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी फौरन हरकत में आए। विजयराघवगढ़ से फायर ब्रिगेड वाहन को मंगाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने कहा कि इस आगजनी की घटना से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। शासन और प्रशासन से सार्थक पहल की मांग की जाएगी ताकि किसानों को राहत मिल सके।
बिगड़े वाहनों की आई याद
आग के इस तांडव से फायर कंट्रोल रुम के बिगड़े वाहनों को लेकर लोग प्रशासनिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा करते रहे। स्थानीय लोगों का कहना रहा कि यदि कंट्रोल रुम के सभी चार फायर ब्रिगेड वाहनों की स्थिति ठीक रहती तो दो घंटे में ही आग में काबू पा लिया जाता। गर्मी के समय ही सबसे अधिक आगजनी की घटना घटित होती है। इस समय भी अधिकारी अग्निशमन वाहनों को लेकर गंभीर नहीं हैं।
तीन विभागों ने की मदद
तीन-तीन विभाग के अफसर और कर्मचारी मैदान में डंटे रहे। फायर मैन जहां आग को बुझाने में लगे रहे। वहीं पुलिस और राजस्व का अमला भी मौजूद रहा। जिससे की समय रहते आग पर काबू पाया जा सके। आग की तेज लपटें देख कुछ युवा बुझाने के लिए आग की तरफ दौड़े तो सुरक्षा की दृष्टि से उनसे कहा गया कि आग के पास न जांए। दूर से ही बुझाने की कोशिश करें।  ग्रामीणों ने भी समझदारी दिखाई। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इनका  कहना है
निगहरा में करीब 20 हेक्टयेर की फसल आग से खराब हुई है। आग लगने का कारण अज्ञात है। नुकसानी के संबंध में आवश्यक पहल की जाएगी।
- क्षमा सराफ, तहसीलदार
 

Created On :   7 April 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story