हर दिन मलेरिया के मिल रहे नए मरीज, डेंगू-चिकनगुनिया में भी इजाफा

the patient of Malaria, dengue and chikungunya are increasing day by day
हर दिन मलेरिया के मिल रहे नए मरीज, डेंगू-चिकनगुनिया में भी इजाफा
हर दिन मलेरिया के मिल रहे नए मरीज, डेंगू-चिकनगुनिया में भी इजाफा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में मलेरिया का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले एक महीने में औसतन रोज दो लोगों को मलेरिया की पुष्टि हुई है, मानसून के बाद मच्छरों का प्रकोप तेज होने से यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा। यही हाल डेंगू और चिकनगुनिया का है, इसके मरीजों की संख्या पिछले साल के आंकड़े को पार कर चुकी है। पांच दिनों के अंतराल में पांच लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है, सरकारी आंकड़ों में इस साल इन तीनों बीमारियों से कोई भी मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं कुछ निजी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों की मौत होने की चर्चा जरूर है।

 

नहीं खत्म कर सके गंदगी 

आमतौर पर मानसून के बाद मच्छरों की तादात बढ़ती है, इसका मुख्य कारण गंदगी और जगह-जगह पानी भरना है। जिले का स्वास्थ्य अमला इस बार कम बारिश होने के बाद भी मच्छरों को मारने असफल रहा। विभाग ने जहां मरीज चिन्हित हुए वहां जरूर नाली आदि में दवा का छिड़काव कराया लेकिन यह पूरी तरह से प्रभावी नहीं रहा। इस प्रकार नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी सफाई व्यवस्था में पूरी तरह से फिट नहीं रहा। चिकित्सा क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि रहवासी क्षेत्रों में गंदगी मच्छरों की संख्या बढ़ाने में सबसे ज्यादा सहायक होती है। बीते एक महीने में औसतन दो नए मलेरिया पीड़ितों की पहचान होना इसी ओर संकेत कर रही है कि घनी आबादी क्षेत्र में गंदगी रही है।

 

अभी और बढ़ेंगे मलेरिया रोगी

मलेरिया बुखार पीड़ितों की संख्या में आगामी दिनों में और इजाफा होने की संभावना चिकित्सकों ने जताई है। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा गत 26 सितंबर को मलेरिया पाॅजिटिव रोगियों की संख्या 144 बताई गई थी, यह आंकड़ा 25 अक्टूबर को बढ़कर 195 हो गया है। एक महीने में 51 नए रोगियों के सामने आने से विभाग ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। अभी मानसून बाद ठंड में मच्छरों की अधिक सक्रियता रहती है, यही कारण है कि महकमा अगले दिनों में मलेरिया प्रभावितों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगा रहा है। पिछले साल जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 55 थी जबकि साल खत्म होने में 2 महीने बाकी रहने पर अभी ही इसके 67 मरीज सामने आ चुके हैं। यही हाल चिकनगुनिया का है, बीते साल जहां इससे पीड़ित मरीजों की संख्या 42 थी वहीं इस बार यह 51 पर पहुंच गई है।


जिले में 96 को स्वाइन फ्लू, 12 मौतें

अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू से 32 मौतें हुईं हैं, इनमें जिले के 12 व दूसरे जिलों क 20 पीड़ित शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. मुरली अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू के 152 सेंपल पॉजिटिव आए हैं जिनमें 96 जिले के और शेष दूसरे जिलों के निवासी हैं। एच1एन1 वायरस का असर अब काफी कम हो गया है, एक सप्ताह से इसका कोई भी सेंपल पाॅजिटिव नहीं हुआ। 

Created On :   28 Oct 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story