- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्ट्रेचर पर मरीज लेकर निकल पड़े...
स्ट्रेचर पर मरीज लेकर निकल पड़े प्राइवेट डॉक्टर की तलाश में

डिजिटल डेस्क सतना। स्ट्रेचर पर मरीज लेकर परिजन दोपहर प्राइवेट डॉक्टर की तलाश में निकल पड़े। परिजन आरोप लगा रहे थे कि जिला अस्पताल में सही तरीके से इलाज की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। लॉकडाउन के चलते वाहन नहीं मिला लिहाजा जिला अस्पताल के स्ट्रेचर को ही एम्बुलेंस बना लिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक गोविंद कोल पिता हीरालाल कोल 45 निवासी चितहरा थाना मझगवां 21 अपै्रल को घर में फिसलकर गिर गया था जिससे पैर में तकलीफ थी। गोविंद के मामा भोला प्रसाद और मां नीता उसे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी ले गए। कोठी अस्पताल से गोविंद को जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन के आरोप थे कि जिला अस्पताल में कोई सुनने को तैयार नहीं था। काफी देर भटकने के बाद आखिरकार स्ट्रेचर में ही गोविंद को लिटाकर प्राइवेट डॉक्टरों की तलाश में निकल पड़े।
इनका कहना है।
हम दिन भर अस्पताल में ही थे इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई अगर शिकायत आती है तो मामले की जांच कराई जाएगी।
इकबाल सिंह, अस्पताल प्रशासक
Created On :   23 April 2020 7:32 PM IST