फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हथियाने वाले को जेल

The person who grabbed the job by putting fake documents in jail
फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हथियाने वाले को जेल
फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हथियाने वाले को जेल

डिजिटल डेस्क सतना। पॉलीटेक्निक का फर्जी डिप्लोमा लगाकर संचार कंपनी में नौकरी हथियाने वाले आरोपी राजकुमार गौतम पिता स्वर्गीय राजसेवक गौतम 49 वर्ष निवासी करइया बिजुरिया को नादन देहात थाना पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रेन्डस्टैंड प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 10 अप्रैल 2019 को देहात थाने में धारा 420, 468, 471 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया था। 
ये है मामला
देहात थाना प्रभारी भुपेंद्रमणि पांडेय ने बताया भारतीय इन्फ्राटेल लिमिटेड जो कि मोबाइल टाबर लगाने का काम करती है, इस कंपनी के लिए रेन्डस्टैंड प्राइवेट इंडिया लिमिटेड टेक्नीशियन और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2012 में इसी कंपनी में आरोपी राजकुमार गौतम ने पॉलीटेक्निक का फर्जी डिप्लोमा लगाकर नौकरी के लिए आवेदन किया। दस्तावेजों के आधार पर कंपनी ने राजकुमार की भर्ती कर लिया था। बताया गया है कि कंपनी की ओर से राजकुमार को जो भी काम दिए जाते थे वह नहीं कर पाता था। 6-7 वर्ष बाद जब कंपनी के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने राजकुमार द्वारा नौकरी के वक्त लगाए गए पॉलीटेक्रिक डिप्लोमा जो कि सिंगरौली जिले के किसी कॉलेज से बनवाया गया था, जांच में फर्जी निकला। इसके बाद रेन्डस्टैंड प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारियों ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी गांव आया हुआ है लिहाजा दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया
 

Created On :   14 Nov 2019 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story