- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सनकी आशिक पिपरिया से लाया था...
सनकी आशिक पिपरिया से लाया था पिस्टल, की थी किशोरी की बेरहमी से हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित कुदवारी में 17 वर्षीय किशोरी की बेरहमी से हत्या करने वाले सनकी आशिक की दो दिन की पुलिस रिमांड आज पूरी होगी। रिमांड पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारों के अनुसार पुलिस रिमांड के दौरान उससे सघन पूछताछ की गयी और उसके घर व दुकान की तलाशी ली गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिपरिया से बीस हजार में पिस्टल खरीदकर लाया था।
ज्ञात हो कि सोमवार की दोपहर कुदवारी क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के घर में घुसकर सनकी आशिक शिव कुमार चौधरी ने चाकू से दनादन वार कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी से किशोरी के शरीर पर चाकू से वार किए थे जिससे उसकी अतडिय़ाँ व आँखें बाहर आ गयी थीं। वारदात के बाद लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी को भागने के पहले ही दबोच लिया गया था। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त किया गया रक्तरंजित चायना चाकू बरामद किया था और आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था। गुरुवार को रिमांड पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दुकान में छिपाकर रखी थी पिस्टल
जानकारों के अनुसार पूछताछ में आरोपी का कहना था कि मृतका ने उसे जेल भिजवाया था उसी का बदला लेने की नीयत से उसने पिस्टल खरीदी थी, लेकिन फिर इरादा बदला और चायना चाकू मँगाकर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कुदवारी स्थित उसकी दुकान की तलाशी लेते हुए ड्राज में रखी हुई पिस्टल बरामद की थी। पूछताछ में आरोपी ने देशी पिस्टल पिपरिया से खरीदना बताया है। पूछताछ के बाद पुलिस अब पिस्टल बेचने वाले की पतासाजी में भी जुट गयी है।
दहशत का माहौल
इस घटना को लेकर अभी भी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस घटना को सुनने वालों का कहना है कि क्रूरतम तरीके से हत्या की वारदात करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे इस तरह की प्रवृत्ति रखने वाले तत्व अपराध करने से घबराएँ। वहीं मृतका के परिजन शोक में हैं और उनका कहना है कि आरोपी को फाँसी की सजा होनी चाहिए।
Created On :   5 Dec 2019 3:17 PM IST