50 रुपए की प्लेटफॉर्म टिकट तो बहुत महँगी है, रेलवे कीमत कम करे...

The platform ticket of 50 rupees is very expensive, reduce the railway price ...
50 रुपए की प्लेटफॉर्म टिकट तो बहुत महँगी है, रेलवे कीमत कम करे...
50 रुपए की प्लेटफॉर्म टिकट तो बहुत महँगी है, रेलवे कीमत कम करे...

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कोरोना काल के करीब एक साल के बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू तो कर दी है, लेकिन 50 रुपए की प्लेटफॉर्म टिकट बहुत महँगी है, रेलवे को इसकी कीमत कम करनी चाहिए.. यह कहना था उन यात्रियों के परिजनों का, जो शुक्रवार को अपने परिवार के सदस्यों को छोडऩे के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँचे थे और जब उनसे 50 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट के माँगे गए तो उनका माथा ठनक गया। हालाँकि नियमों का पालन करते हुए उन्होंने 50 रुपए की महँगी प्लेटफॉर्म टिकट खरीदी और परिजनों को सुरक्षित ट्रेन में बिठाया भी, लेकिन उनके मन में रेलवे द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर आक्रोश साफ दिखाई दिया। गोंडवाना एक्सप्रेस में अपने परिवार को बिठाने के लिए अनिल धामेचा ने प्लेटफॉर्म टिकट की मनमानी कीमत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हालात सामान्य होने के बाद रेलवे को पुरानी कीमत  20 रुपए वसूल करनी चाहिए, लेकिन कोरोना की आड़ में नियमों का हवाला देकर रेलवे यात्रियों से 50 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट के नाम पर लूट रहा है, जो गलत बात है। वहीं प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में खड़े कामेश्वर उसरेटे ने कहा कि जिन यात्रियों के साथ एक से ज्यादा लोग हैं, उन्हें 100 से 150 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट के नाम पर देने पड़ रहे हैं, जबकि रेलवे ने पिछले दिनों पुराने रेट 20 रुपए को लागू करने की बात कही थी।

Created On :   6 March 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story