- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कुएं में जहरीली गैस रिसी, दो भाइयों...
कुएं में जहरीली गैस रिसी, दो भाइयों के साथ बहन की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना इलाके के छींदा गांव में गुरुवार की दोपहर एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से 2 भाइयों के साथ बहन की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य परिजन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब 20 फिट गहरे कुएं की बोरिंग में मोटर लगाने के लिए सीढ़ी लगाकर एक-एक कर चारो उतरे और सभी अचेत हो गए। जिनमें से ३ की मौत हो गई।
बिगड़ गई थी बोरिंग की मोटर
पुलिस ने बताया कि छींदा गांव से तकरीबन 500 मीटर पर सतना नदी के किनारे रामजस उर्फ जित्तू कुशवाहा पिता रघुनाथ की अहरी है। अहरी के 20 फिट गहरे कुएं में बोरिंग है। गुरुवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे बोरिंग में मोटर लगाने के लिए सबसे पहले स्वयं 35 वर्षीय रामजस कुएं में सीढ़ी लगा कर उतरा। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि जैसे ही उसने बोरे और कपड़े से बंद बोरिंग के प्वाइंट को खोला गैस के तीक्ष्ण रिसाव से वो वहीं पर अचेत हो गया। बताया गया है कि रामजस उर्फ जित्तू के अचेत हो जाने पर मदद के लिए उसकी 20 वर्षीया बहन सपना कुशवाहा और फिर चचेरा भाई रुपेन्द्र उर्फ लाला पिता शिवचरण (25) भी नीचे गए। दोनों के अचेत हो जाने पर रामजस के 45 वर्षीय चाचा रमेश कुशवाहा पिता राम सिया भी मुंह में गीला कपड़ा बांध कर कुएं में उतर गए। मौके पर मौजूद रामजस की मां मथुरा की गुहार पर ग्रामीण एकत्र हो गए। जैसे -तैसे सभी लोगों को कुएं से निकाल कर आटो से यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन तब तक रामजस ,सपना और चचेरे भाई रुपेन्द्र उर्फ लाला की मृत्यु हो चुकी थी। जबकि रमेश कुशवाहा की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबर सुन रूपेंद्र की पत्नी की हालत बिगड़ी
छींदा गांव में कुएं की जहरीली गैस से गुरुवार की दोपहर मृत 35 साल के रामजस उर्फ जित्तू कुशवाहा और उसका 25 वर्षीय चचेरा भाई रुपेन्द्र उर्फ लाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। परिजनों ने बताया कि इस हादसे में रामजस के साथ मृत 20 वर्षीया सपना सबसे छोटी बहन थी। बड़ी बहन अनुराधा की शादी हो चुकी है। खबर मिलते ही रामजस की पत्नी पिंकी बेसुध हो गई। रामजस की सबसे बड़ी बेटी 14 साल की और सबसे छोटी सिर्फ ६साल की है। इसी हादसे में मृत रुपेन्द्र की शादी पिछले साल 6 मई को हुई थी। उसकी गर्भवती पत्नी शोभा को जैसे ही इस हादसे की खबर मिली पेट में असहनीय दर्द के साथ उसकी भी तबियत बिगड़ गई। शोभा को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   25 May 2018 1:30 PM IST