रज्जाक को डेयरी लेकर पहुँची पुलिस, जब्त किए धमकाकर खरीदी गई प्रॉपर्टी के दस्तावेज

The police reached Razzak with the dairy, seized the property documents purchased by intimidation
रज्जाक को डेयरी लेकर पहुँची पुलिस, जब्त किए धमकाकर खरीदी गई प्रॉपर्टी के दस्तावेज
रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेशी के बाद फिर भेजा गया जेल रज्जाक को डेयरी लेकर पहुँची पुलिस, जब्त किए धमकाकर खरीदी गई प्रॉपर्टी के दस्तावेज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नया मोहल्ला निवासी अरशद खान को धमकाकर उसकी पैतृक प्रॉपर्टी हड़पे जाने के मामले में अब्दुल रज्जाक को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम रज्जाक को गौर स्थित उसकी डेयरी लेकर पहुँची। वहाँ से उक्त प्रॉपर्टी के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। इसके बाद िरमांड अवधि पूरी होने पर गुरुवार को रज्जाक को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार रिमांड पर लिए गए अब्दुल रज्जाक से पुलिस अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की और गुरुवार को पुलिस रज्जाक को उसकी डेयरी लेकर पहुँची। रज्जाक की मौजूदगी में डेयरी में तलाशी अभियान चलाकर अरशद खान मामले से जुड़ी प्रॉपर्टी के दस्तावेज के अलावा कुछ अन्य मामलों से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। वहीं डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाली गई। इस दौरान डेयरी में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।
पूछताछ में किया असहयोग
जाँच अधिकारियों ने बताया कि थाने में पूछताछ किए जाने पर अब्दुल रज्जाक सही जवाब देने से कतराता रहा और सवाल पर यह कहता था कि जवाब उसका वकील देगा। कड़ाई बरतने पर वह सीने में दर्द होना बताने लगता था। पूछताछ के दौरान थाने में उसके अधिवक्ता पूरे समय मौजूद रहते थे।

Created On :   1 Sept 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story