- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वर्षों की प्रथा टूटेगी, नुमाइंदों...
वर्षों की प्रथा टूटेगी, नुमाइंदों को तोहफा नहीं देगी निर्माणी
निर्माणी दिवस के कार्यक्रम भी सीमित होंगे, कोविड का एक और साइड इफेक्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । निर्माणी दिवस पर प्रशासन अपने हर एक नुमाइंदे को तोहफा देता रहा है, लेकिन इस बार वर्षों की इस परंपरा पर ब्रेक लग सकता है। निर्माणी और श्रमिक संगठनों की गत दिवस आयोजित की गई बैठक में इस बात को लेकर मतभेद भी उभरे। हाल-फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो सका है। दूसरी तरफ निर्माणी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को भी शॉर्ट लिस्टेड किया जा रहा है। आयुध निर्माणी खमरिया में 18 मार्च को कर्मचारियों में उपहार का वितरण होने के आसार नहीं हैं। प्रशासन का कहना है कि फंड सीमित हो जाने के कारण ऐसे हालत बन रहे हैं। मीटिंग के दौरान ही बीपीएमएस की कामगार यूनियन और एआईएनजीओ के कर्मचारी नेताओं का कहना रहा कि देश की अन्य निर्माणियों में जब उपहार दिए जाने की प्लानिंग है तो एशिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री में ऐसी बंदिश लगाना कहाँ तक उचित है। मीटिंग के दौरान यह भी तय किया गया कि इस बार फैक्ट्री के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसके अवार्ड प्रदान किए जाएँगे। बैठक में श्रमिक नेता रूपेश पाठक, राजेंद्र चडारिया, अमित सैनी, आरएन यादव, सत्येंद्र सिंह, अर्नब दासगुप्ता, आनंद शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल मौजूद रहे।
Created On :   1 March 2021 3:22 PM IST