- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आईसीयू में भर्ती बंदी हथकड़ी...
आईसीयू में भर्ती बंदी हथकड़ी निकालकर फरार, तीन घंटे में दबोचा - हृदय संबंधी बीमारी का इलाज कराने पांच दिन पूर्व किया था भर्ती
- जेल गार्ड को चकमा देकर भागा, गुरुवार देर रात 1 बजे की घटना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जिला जेल के बंदी ने गुरुवार देर रात हाथ से हथकड़ी निकाली और पहरा दे रहे जेल गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही जिला जेल प्रबंधन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिला जेल की तीन टीमों के अलावा पुलिस की अलग-अलग टीमें फरार बंदी की तलाश में जुटी थी। परासिया की ओर भाग रहे बंदी को शुक्रवार तड़के लगभग 4.45 बजे जेल अधीक्षक की टीम ने गांगीवाड़ा के समीप पकड़ा। जिला जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे ने बताया कि 30 मार्च 21 को पांढुर्ना कोर्ट से दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए रायसेन के मंडला निवासी 23 वर्षीय कमलेश उर्फ राहुल दुबे को 30 मई को हृदय संबंधी बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार रात लगभग 1 बजे बंदी ने हाथ से हथकड़ी निकाली और पहरा दे रहे जेल प्रहरी को चकमा देकर भाग निकला था। गांगीवाड़ा के समीप पकड़ाए बंदी के खिलाफ कोतवाली में फरारी की धारा 244 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
भागकर गोलगंज पहुंचा, यहां पुलिस ने फोटो भी खींची-
जिला अस्पताल से फरार बंदी गोलगंज पहुंचा था। यहां उसे गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी मिले। टीम ने उसे रोका और पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों ने उसकी फोटो भी खींची थी। गलत जानकारी देकर बंदी यहां से निकलने में कामयाब हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को नहीं पता था कि युवक अभिरक्षा से भागा बंदी है।
सड़क किनारे बैठी महिला से मिला सुराग, टीम ने दबोचा-
जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे और उनकी टीम परासिया रोड पर फरार बंदी की तलाश कर रही थी। सुबह लगभग चार बजे पोआमा चौराहे पर एक महिला दिखाई दी। टीम ने बंदी की फोटो दिखाकर महिला से पूछताछ की। उसने बताया उक्त युवक परासिया की ओर गया है। महिला के बताए अनुसार टीम परासिया मार्ग पर बंदी की तलाश करते हुए निकली। टीम को गांगीवाड़ा के समीप बंदी दिखाई दिया। जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
जेल प्रहरी पर कार्रवाई-
जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे ने बताया कि रात दस से दो बजे तक जिस जेल प्रहरी की ड्यूटी के दौरान आईसीयू से बंदी फरार हुआ था। उस प्रहरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
टीम होगी पुरस्कृत-
फरार बंदी को पकडऩे वाली टीम में जिला जेल अधीक्षक यजुवेन्द्र वाघमारे, सहायक अधीक्षक धर्मवीर, मुख्य प्रहरी प्रकाश दीक्षित और प्रहरी टीकाराम सनोडिया को पुरस्कृत करने केन्द्रीय जेल अधीक्षक ने डीजी जेल से अनुशंसा की है।
सीसीटीवी और कोतवाली की टीम ने दिखाई तत्परता-
जेल प्रबंधन से बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई मनीषराज भदौरिया ने अपनी टीम को सक्रिय कर दिया था। वहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम ने शहर में जहां-जहां से फरार बंदी गुजरा था उसकी जानकारी टीमों को दी। फरार बंदी की तलाश में पूरी रात गश्ती दल सर्चिंग करता रहा।
Created On :   5 Jun 2021 2:04 PM IST