डांस और ड्रामा के साथ निकाली महँगाई की बारात - पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

The procession of inflation with dance and drama - Congress demonstrated on petrol, diesel and cooking gas
डांस और ड्रामा के साथ निकाली महँगाई की बारात - पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
डांस और ड्रामा के साथ निकाली महँगाई की बारात - पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस को लेकर युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों और महँगाई के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया। युकां कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर से एक प्रतीकात्मक बारात निकाली जिसमें बाराती बैंड-बाजों पर सड़क पर डांस करते रहे, लेकिन अचानक दूल्हे की कार का पेट्रोल खत्म हो जाता है और फिर दूल्हे के साथ सभी बाराती कारों में धक्का लगाने लगते हैं। प्रदर्शन में युकां के नगर अध्यक्ष जितिन राज, अयोध्या तिवारी, रिजवान अली कोटी, मुकेश श्रीवास्तव, कपिल भोजक, राजा रैकवार, मोंटी वंशकार, शादाब अली,  रघु तिवारी, रोबिन तिवारी व अन्य मौजूद रहे। 
निकली पैदल यात्रा 
 महँगाई के विरोध में अधारताल क्षेत्र में विधायक लखन घनघोरिया की अगुवाई में चमन पासी, आजम खान, राजू लाईक, शफीक अंसारी, गुलाम हुसैन व अन्य ने पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। 
बंद को लेकर केंट कांग्रेस ने की बैठक 
 महँगाई के विरोध में कांग्रेस के प्रदेशव्यापी बंद को लेकर केंट ब्लॉक कांग्रेस द्वारा तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष लखन ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीक से मनाया जाएगा । बैठक में केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया, शिव अग्रवाल, मो. आजाद, विजय रजक, सोहनलाल कटारे व अन्य मौजूद रहे।
नगर कांग्रेस की बैठक आज 
 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर महँगाई के विरोध में 20 फरवरी को कांग्रेस द्वारा आधा दिन प्रदेश बंद किया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव के अनुसार इस संबंध में गुरुवार को बल्देवबाग कार्यालय में कार्यक्रम की रणनीति को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में समस्त वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
 

Created On :   18 Feb 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story