- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बारात घर के मैदान में जमा था फड़,...
बारात घर के मैदान में जमा था फड़, 11 जुआड़ी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल और खमरिया थाना क्षेत्र में बीती रात दो जुआ फड़ों पर छापेमारी की गई। थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों जगहों पर कार्रवाई करते हुए 11 जुआडिय़ों को िगरफ्तार कर 2 लाख 67 हजार रुपए जब्त किए हैं। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया िक एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा व एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल के िनर्देश पर बुधवार की रात सीएसपी रांझी एमपी प्रजापति के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाने के स्टाफ के साथ उन्होंने संध्या वाटिका (बारात घर) के मैदान में दबिश दी, जहाँ कुछ लोग जुआ खेलते हुए मिले। पकड़े गए आरोपियों में िबलहरी एपीआर कॉलोनी िनवासी नवीन कनौजिया, रामपुर पटेल मोहल्ला िनवासी सुशील सिंह, गोराबाजार िनवासी ब्रजेन्द्र मलिक, कुलदीप महादेव, अभिषेक अहिरवार शामिल हैं। जिनसे 5 मोबाइल व 2 लाख 27 हजार 390 रुपए जब्त किए गए। इसी तरह खमरिया थाना प्रभारी िनरूपा पांडे ने बताया िक खमरिया बाजार के जंगल में जुआ खेलते हुए भुवन सोनी, संतोष बाल्मीक, इंद्र कुमार, नितिन कुमार बेन, राजेश सिंह व किशोर कुमार बेन को पकड़ा गया। आरोपियों से 39 हजार 700 रुपए जब्त किए गए।
Created On :   16 Dec 2021 7:10 PM IST