शराबी रेल कर्मियों ने कर दी पुलिस की पिटाई, वर्दी भी फाड़ी

the railway workers beaten t police personnel
शराबी रेल कर्मियों ने कर दी पुलिस की पिटाई, वर्दी भी फाड़ी
शराबी रेल कर्मियों ने कर दी पुलिस की पिटाई, वर्दी भी फाड़ी

डिजिटज डेस्क जबलपुर । डीआरएम कार्यालय परिसर में शराब पीकर विवाद कर रहे तीन रेल कर्मियों को समझाना दो पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। शराबी रेल कर्मियों ने पहले पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी, इसके बाद वायरलैस सैट तोड़कर उनकी वर्दी फाड़ दी। एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो रेल कर्मियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। टीआई अरविंद जैन ने बताया कि 2 अक्टूबर को रात 3 बजे सिविल लाइन्स थाने के चीता मोबाइल के सिपाही राजेश और उमेश पेट्रोलिंग करते हुए डीआरएम कार्यालय के पास पहुंचे, उन्हें रेलवे के एससी-एसटी यूनियन के कार्यालय से शोर-शराबे की आवाज सुनाई थी। दोनों सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक नितिन चौरसिया के हाथ से खून बह रहा था। उन्होंने पूछा कि क्या हो गया है, इस पर तीनों युवकों ने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो कार्यालय में शराब की तीन बोतलें पड़ी थीं। कांच के गिलास टूटे हुए पड़े थे और कमरे में खून बिखरा पड़ा था।
वायरलैस सैट निकालते ही झपटे युवक - कार्यालय का नजारा देखने के बाद पुलिस कर्मी बाहर निकले। एक पुलिस कर्मी ने जैसे ही पुलिस बल बुलाने के लिए वायरलैस सैट निकाला, तीनों युवक उन पर झपट पड़े। एक युवक ने वायरलैस सैट छीनने की कोशिश की। इससे वायरलैस सैट गिरकर टूट गया। इसके बाद तीनों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी फट गई। पुलिस कर्मियों ने एक युवक नितिन चौरसिया को पकड़ लिया। पंकज और अमित ठाकुर मौके से भाग निकले। पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक रखने के लिए ली थी चाबी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीरज चौरसिया, पंकज और अमित ठाकुर कटनी में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत हैं। वे जबलपुर से रोजाना अप-डाउन करते है। उन्होंने बाइक रखने के लिए यूनियन कार्यालय की चाबी ली थी। 2 अक्टूबर की रात तीनों कटनी से जबलपुर आए। यूनियन कार्यालय में जमकर शराबखोरी की। इसके बाद उनका आपस में विवाद हो गया। इससे नीरज चौरसिया के हाथ में कांच का गिलास लग गया। इसी दौरान पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। तीनों पुलिस कर्मियों से उलझ गए।
कार्रवाई की अनुशंसा
एससी-एसटी यूनियन ने तीनों रेल कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। सिविल लाइन्स पुलिस ने भी प्रतिवेदन तैयार कर डीआरएम के पास भेजा है। जल्द ही तीनों रेल कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

 

Created On :   4 Oct 2017 5:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story