चोरी-छिपे जा रहे रेलकर्मी चौदह दिन के लिए क्वारैंटाइन -एमकेजे में कर रहा था साधन का जुगाड़

The railwayman who was being secretly used in the quarantine-MKJ for fourteen days
चोरी-छिपे जा रहे रेलकर्मी चौदह दिन के लिए क्वारैंटाइन -एमकेजे में कर रहा था साधन का जुगाड़
चोरी-छिपे जा रहे रेलकर्मी चौदह दिन के लिए क्वारैंटाइन -एमकेजे में कर रहा था साधन का जुगाड़

डिजिटल डेस्क  कटनी । लॉकडाउन के दौरान यदि आप बगैर अनुमति के एक जिले से दूसरे जगहों पर जाने की सोच रहे हैं तो बेहतर है कि विधिवत रुप से अनुमति लें या फिर उसे टाल दें। अन्यथा पकड़े जाने पर आपको चौदह दिनों के लिए क्वांटाराईन कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र के पूणे से बक्सर बिहार जा रहे रेलकर्मी एनकेजे स्टेशन में आगे की यात्रा को लेकर साधन की तलाश कर रहा था कि उस पर डयूटी में तैनात सुरक्षा बल के जवानों की नजर पड़ी। संदिग्ध मानकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम  के शर्मा बताया और कहा कि वह पुणे के नांदेड़ में पीडब्लूआई पद पर पदस्थ है। रेल कर्मी के आने की जानकारी जवानों ने उच्चाधिकारियों को दी। रेलवे चिकित्सालय में ले जाकर उसकी स्क्रीनिंग कराई गई। साथ ही सैंपल लेकर आईसीएमआर लैब भेजा गया। सुरक्षा के लिए एनकेजे स्थित सामुदायिक भवन में उसे चौदह दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। रेल कर्मी यहां पर किसकी मदद से पहुंचा। इसकी जानकारी रेल अधिकारी ले रहे हैं।  
ंपैतृक गांव जाने  का दिया हवाला
रेल कर्मी यहां तक कैसे पहुंचा इस संबंध मेें वह कोई स्पष्ट जानकारी अधिकारियों  को नहीं दे सका। अधिकारियों से इतना ही कहा कि वह अपने पैतृक गांव जरुरी काम से जा रहा था। रेल कर्मी के यहां पहुंचने को लेकर कई संभावनाओं पर अधिकारियों ने काम करना शुरु कर दिया है। वह यहां तक कैसे पहुंचा, यह पहली अनसुलझी रह गई।
 

Created On :   24 April 2020 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story