ठेका कंपनी की गड़बडिय़ों की जाँच करने वाले कुलसचिव को हटाया

The registrant who investigated the irregularities of the contracting company was removed
ठेका कंपनी की गड़बडिय़ों की जाँच करने वाले कुलसचिव को हटाया
ठेका कंपनी की गड़बडिय़ों की जाँच करने वाले कुलसचिव को हटाया

एमयू में फिर उलटफेर, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. जेके गुप्ता की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग भेजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मप्र मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिजल्ट बनाने वाली प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर ठेका कंपनी माइंड लॉजिक्स इन्फ्राटेक पर बैठाई गई जाँच में परीक्षा परिणामों में खेल समेत कई गड़बडिय़ाँ उजागर हुईं थीं, जिसमें परीक्षा विभाग की भूमिका भी सामने आई थी। जाँच रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. जेके गुप्ता की अगुवाई में कमेटी बनाई गई थी।  जाँच के बाद हुई कार्रवाई में जहाँ माइंड लॉजिक्स को टर्मिनेट कर दिया गया, वहीं परीक्षा नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई थी। गोपनीय विभाग के एक बाबू को भी सस्पेंड कर दिया गया था। इस कार्रवाई के 8 दिन बाद ही जाँच रिपोर्ट तैयार करने वाले प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. जेके गुप्ता पर भी गाज गिर गई है। बुधवार को  प्रभारी कुलसचिव डॉ. जेके गुप्ता की प्रतिनियुक्त समाप्त कर उन्हें मूल विभाग में भेजा गया है। इसके पहले डॉ. गुप्ता आयुष विभाग के अंतर्गत भोपाल में होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग में लेते हुए उनकी प्रतिनियुक्त एमयू में उप कुलसचिव के पद पर अस्थायी रूप से की गई थी। प्रतिनियुक्त समाप्त करने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार डॉ. गुप्ता को अचानक पद से हटाने की कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। इसे माइंड लॉजिक्स के खिलाफ हुई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। हालाँकि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. गुप्ता को पद से हटाने का कारण नहीं दिया है।
 

Created On :   15 July 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story