स्टेट बार चुनाव में शेष बचे 29 उम्मीदवार -अब तक 145 प्रत्याशियों में से सिर्फ 4 हुए निर्वाचित, 112 प्रत्याशी हुए बाहर

The remaining 29 candidates in the state bar elections - so far only 4 out of 145 candidates were elected
स्टेट बार चुनाव में शेष बचे 29 उम्मीदवार -अब तक 145 प्रत्याशियों में से सिर्फ 4 हुए निर्वाचित, 112 प्रत्याशी हुए बाहर
स्टेट बार चुनाव में शेष बचे 29 उम्मीदवार -अब तक 145 प्रत्याशियों में से सिर्फ 4 हुए निर्वाचित, 112 प्रत्याशी हुए बाहर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए अंतिम चरण की ओर बढ़ रही दूसरी वरीयता की मतगणना प्रक्रिया में अब सिर्फ 29 उम्मीदवार ही शेष बचे हैं। कुल 145 में से अब तक सिर्फ चार उम्मीदवार ही निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को ग्वालियर के जय प्रकाश कुशवाहा सहित अब तक कुल 112 उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं।
चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार टॉप टेन की सूची में रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, इन्दौर के नरेन्द्र कुमार जैन, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, उज्जैन के प्रताप मेहता, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, रीवा के अखण्ड प्रताप सिंह और भोपाल के विजय कुमार चौधरी शामिल हैं।
बालाघाट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य को मिली जमानत:
हाईकोर्ट के जस्टिस सुजय पॉल ने बालाघाट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रमोद बोरकर को गैर इरादतन हत्या के आरोप में अग्रिम जमानत का लाभ दिया है। बोरकर पर आरोप है कि उसने मिरगपुर में वन्य पशुओं को मारने के लिए बिजली का करंट बिछाया था। उसी करंट की चपेट में आने से एक 25 साल के युवक विकास हरिनखेड़े की दर्दनाक मौत हो गई थी। तिरोड़ी थाना पुलिस द्वारा दर्ज मामले में गिरफ्तारी से बचने यह अर्जी हाईकोर्ट में दायर की गई थी। आरोपी की ओर से अधिवक्ता एलसी पटने और अभय पाण्डे ने पैरवी की।
 

Created On :   26 Aug 2020 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story