लिफ्ट माँगकर लूट करने वाले बना रहे थे डकैती की योजना

The robbers were planning a robbery by asking for a lift
लिफ्ट माँगकर लूट करने वाले बना रहे थे डकैती की योजना
लिफ्ट माँगकर लूट करने वाले बना रहे थे डकैती की योजना

पुलिस ने दबोचा, बदमाशों से कट्टा, कारतूस, चाकू, रॉड आदि अन्य औजार बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पनागर थाना क्षेत्र के केवलारी स्थित रज्जब अली पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे 5 शातिर बदमाशों को पकड़कर उनके पास से कट्टा, कारतूस, चाकू व रॉड आदि औजार बरामद किए। इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में पनागर में लोडिंग वाहन चालक को चाकू अड़ाकर लूट करना कबूल किया। इस संबंध में बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुलिस ने घेराबंदी की तो पंप के पीछे बैठे बदमाशों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों अभिषेक उर्फ लागू केवट, बबला उर्फ मोतीलाल केवट, दीपक केवट रैपुरा, विवेक पटैल पनागर, संतोष उर्फ लालन उन्ताज रैपुरा को पकड़कर उनके पास से औजार बरामद किए गये। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे पेट्रोल पंप में डकैती डालने की तैयारी में थे। सभी आरोपियों को पकड़कर थाने पहुँचाया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर सघन पूछताछ की गयी। पूछताछ में आरोपी अभिषेक केवट एवं बबला उर्फ मोतीलाल केवट व दीपक केवट ने मिलकर 27 फरवरी की रात कुसनेर बायपास पर सब्जी लेकर रीवा जा रहे पिकअप लोडिंग वाहन के चालक राजेश कुमार उर्फ राजू साहू निवासी इमलिया को चाकू अड़ाकर 3 हजार रुपये लूटने व उसकी आँखों में पट्टी बाँधकर उसे कुसनेर में छोडऩा कबूल किया। तीनों अपराधी क्षेत्र के निगरानी बदमाश हैं और पूर्व में भी लूट व डकैती की योजना बनाते हुए पकड़े जा चुके हैं। पत्रवार्ता में एएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी अशोक तिवारी, टीआई आरके सोनी व थाने का स्टाफ मौजूद था।
 

Created On :   2 March 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story