महिला यात्री का पर्स चुराकर बदमाश बाथरूम में घुसा, जीआरपी ने पकड़ा

The rogue entered the bathroom after stealing the purse of a female passenger, GRP caught
महिला यात्री का पर्स चुराकर बदमाश बाथरूम में घुसा, जीआरपी ने पकड़ा
महिला यात्री का पर्स चुराकर बदमाश बाथरूम में घुसा, जीआरपी ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री का पर्स एक शातिर चोर ने चुरा लिया। महिला को देखकर चोर बाथरूम में घुस गया। बाद में महिला यात्री ने जीआरपी को बुलवाया, तब चोर पकड़ा गया। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया िक मकरोनिया निवासी रश्मि सिंह गोंडवाना एक्सप्रेस से सागर की ओर यात्रा कर रही थीं। रात के समय जब उनकी नींद लग गई, तब झाँसी के पास शातिर बदमाश धीरेन्द्र ने मौका पाकर उनका पर्स पार कर दिया, जिसमें सोने की अँगूठी, मंगलसूत्र और नकदी थी। पर्स चोरी का उन्हें नींद में अहसास हुआ और जब उन्होंने आँखें खोलकर देखा, तो एक युवक उनका पर्स लेकर बाथरूम की ओर जा रहा था। महिला यात्री ने पेट्रोलिंग कर रहे जीआरपी के जवानों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने दबाव बनाकर बाथरूम का दरवाजा खुलवाया और बदमाश से पर्स जब्त कर लिया। बताया जा रहा है िक शातिर चोर पमरे के मुंगावली स्टेशन में ग्रुप-डी में गैंगमैन था, जो काफी समय से ड्यटी से गायब चल रहा था। 
 

Created On :   20 Nov 2019 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story