चार मंजिला इमारत की छत गिरी, चार की मौत एक जख्मी

The roof of a four-storey building collapsed, four killed and one injured
चार मंजिला इमारत की छत गिरी, चार की मौत एक जख्मी
ठाणे के उल्हासनगर में हादसा चार मंजिला इमारत की छत गिरी, चार की मौत एक जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले से उल्हासनगर इलाके में चार मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल की छत निचली मंजिलों पर गिरने के चलते चार लोगों की जान चली गई और एक जख्मी हो गया। हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। हादसे में जान गवांने वालों की पहचान धोलादास धनवानी (58), रेणू धनवानी (55), प्रिया धनवानी (24) और सागर ओचानी (18) के रुप में हुई है। मानस अपार्टमेंट नाम की 25 साल पुरानी इमारत में हादसा सुबह साढ़े 11 बजे के करीब हुआ। चौथी मंजिल की छत नीचे गिरी और नीचे की सभी मंजिलों की छत टूट गई। इमारत महानगर पालिका की जर्जर इमारतों की सूची में शामिल थी। इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए रहिवासियों को उल्हासनगर महानगर पालिका की ओर से कई बार नोटिस दिया जा चुका था। इमारत में कुल 30 फ्लैट हैं लेकिन इसकी जर्जर अवस्था को देखते हुए ज्यादातर परिवारों ने घर खाली कर दिए थे। लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था न होने के चलते पांच परिवार अब भी इमारत में रह रहे थे। खबर लिखे जाने तक प्रशासन मलबा हटाने के काम में जुटा हुआ था।

 

Created On :   22 Sept 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story