- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर भागे...
नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर भागे बेरहम परिजन

By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2020 7:02 PM IST
नवजात बच्ची को जंगल में फेंककर भागे बेरहम परिजन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझगवाँ थाना क्षेत्र स्थित शैलवारा के जंगल में एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मिली। नवजात को उसके परिजन बेरहमी से जंगल में फेंक गये थे। जंगल में बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और नवजात बच्ची को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया एवं परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना देकर बताया कि शैलवारा के पास जंगल में किसी बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। उसके बाद डायल 100 मौके पर पहुँची और जंगल में पड़ी नवजात बच्ची को जीवित अवस्था में बरामद किए जाने के बाद 108 एम्बुलेंस बुलाई गयी और उसे फौरन सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया।
Created On :   7 Aug 2020 7:02 PM IST
Next Story