- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर लगे थे रेत के ढेर, निगम ने...
सड़क पर लगे थे रेत के ढेर, निगम ने ठोंका 15 हजार रुपये का जुर्माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण के पूर्व हर तरह से शहर को साफ सुथरा करना चाह रहा है और यही कारण है कि सड़क या सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री को जब्त किया जा रहा है। निर्माण सामग्री के कारण यातायात तो बाधित होता ही है साथ ही गंदगी भी होती है। ऐसी ही कार्रवाई जोन क्रमांक 4 के तहत गोरखपुर थाने के सामने की गई और कई डम्पर रेत जब्त करते हुए निगम ने 15 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका। इस कार्रवाई से ऐसा करने वाले बाकी लोगों में दहशत व्याप्त है। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कार्रवाई के लिए निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने सभी संभागों को विशेष अधिकार एवं दायित्व सौंपे हैं, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन संभागीय अधिकारियों, सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को भी कार्यवाही की गई और सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों से 15 हजार रुपए वसूले गए। कोविड-19 के संक्रमण से बचने संबंधी जारी नियमों के विपरीत कार्य करने वाले लोगों और दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
Created On :   11 Dec 2020 2:44 PM IST