सरपंच-सचिव ने पकड़े जाने के डर से 1 माह में बनवा दी 6 सड़कें!

the sarpanch secretary has alleged for misused the amount
सरपंच-सचिव ने पकड़े जाने के डर से 1 माह में बनवा दी 6 सड़कें!
सरपंच-सचिव ने पकड़े जाने के डर से 1 माह में बनवा दी 6 सड़कें!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए जो राशि सरपंच-सचिव को जिम्मेदारी के साथ दी जाती है, वे अगर इस राशि से स्वयं का विकास करने लगें, तो सवाल उठना लाज़िम है। ऐसी ही गड़बड़ी का एक मामला जबलपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंगरिया की है। यहां के सरपंच सचिव पर आरोप है कि उन्होंने विकास कार्यों के लिए आवंटित लगभग सात लाख रुपए की राशि का गलत उपयोग किया। जनपद पंचायत जबलपुर के सीईओ को जब मामले की भनक लगी तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए दोनों को करीब एक माह पहले नोटिस जारी किया था। मामले की पड़ताल करते हुए जब जनपद सीईओ ने दोनों ही आरोपियों को बयान के लिए बुलाया तो पहले तो वे अनर्गन कहानी गढ़ते हुए राशि का उपयोग करने की बात नकारते रहे। इसी बीच समय बीता और एकाएक सरपंच और सचिव ने दावा किया उक्त राशि से गांव की छ:सड़कों का निर्माण कराया गया है। एक महीने पहले तक जिस राशि के उपयोग को सरपंच-सचिव नकारते रहे तो उसी राशि से एकाएक विकास कार्य कराने का दावा करने पर जनपद सीईओ द्वारा अब सड़कों की जांच करवाई जा रही है। पता चला है कि गांव में निर्मित सभी सड़कों का क्यूब टेस्ट करवाया जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता का पता चल सके।
खुद की उड़ाई अफवाह में फंसे-
मामला उजागर होने के बाद सरपंच सचिव ने पहले तो बैंक से पंचायत के सात लाख रुपये अपने आप निकल जाने की अफवाह उड़ाई, फिर इसपर लोगों का विश्वास पक्का करने के लिए कई कहानियां गढ़ी। इसी बीच जब मामला जनपद और जिला पंचायत सीईओ तक पहुंचा तो उनके कान खड़े हुए और उन्होने मामले में पड़ताल शुरू करते हुए दोनों को नोटिस जारी किया।
अभी जांच जारी है-
सरपंच-सचिव के हस्ताक्षर के बिना राशि का आहरण संभव नहीं है। मामला उजागर होने के बाद इसकी जानकारी जिला पंचायत सीईओ हर्षिका सिंह को दी गई, जिसके बाद उन्हें पद से हटाने का नोटिस जारी किया गया है। मामले में अभी सरपंच और सचिव ने जवाब पेश नहीं किया है। फिलहाल जांच जारी है, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सरपंच सचिव पर कार्रवाई की जाएगी।

- मनोज सिंह, सीईओ, जनपद पंचायत जबलपुर

 

Created On :   24 Oct 2017 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story