पांचवी-आठवीं की स्कॉलरशिप परीक्षा टली,  23 मई को होनी थी

The scholarship examination for the fifth-eighth was to be held on May 23.
पांचवी-आठवीं की स्कॉलरशिप परीक्षा टली,  23 मई को होनी थी
पांचवी-आठवीं की स्कॉलरशिप परीक्षा टली,  23 मई को होनी थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं की 23 मई को आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आयुक्त तुकाराम सुपे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। राज्य परीक्षा परिषद की ओर से पूर्व उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 5 वीं) और पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 8 वीं) सभी जिलों में 23 मई को आयोजित की जानी थी। लेकिन राज्य के सभी जिलों में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। छात्रवृत्ति परीक्षा की नई तारीख के बारे में जल्द अवगत कराया जाएगा। इससे पहले भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त सुपे को पत्र लिखकर परीक्षा टालने की मांग की थी। जिसके बाद अब राज्य परीक्षा परिषद ने परीक्षा टालने का आदेश जारी किया है। 

टीकाकरण में शिक्षकों को मिले प्राथमिकता

राज्य के शिक्षकों को कोरोना के टीकाकरण में प्राथमिकता देने की मांग भाजपा शिक्षक आघाड़ी ने की है। भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को इस संबंध में पत्र लिखा है। बोरनारे ने कहा कि कई जिलों में शिक्षकों को क्वोरेंटाइन सेंटर, सर्वेक्षण, चेकपोस्ट और अन्य जगहों पर नियुक्त किया गया है। इसलिए शिक्षकों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण की जरूरत है। शिक्षकों को कोविन एप पर पंजीयन की सख्ती के बिना ऑफलाइन पद्धति से टीकाकरण में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बोरनारे ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधक कामों के कामों के लिए यदि गैर अनुदानित, आंशिक अनुदानित और स्वयं वित्तपोषित स्कूलों के शिक्षकों को नियुक्ति करना है तो उन्हें सरकार को 50 लाख रुपए का बीमा कवच लागू किया जाना चाहिए। बोरनारे ने बताया कि राज्य के स्कूलों में लगभग 7.50 लाख शिक्षक हैं। जिनमें से कई शिक्षकों की नियुक्ति कोरोना नियंत्रण के काम के लिए की गई है। 

Created On :   10 May 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story