कुएं में डूबने की आशंका पर 5 घंटे चली तलाश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जंगल में सही-सलामत मिली बालिका कुएं में डूबने की आशंका पर 5 घंटे चली तलाश

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के जाजनगर में 9 वर्षीय बालिका के कुएं में डूबने की खबर पर पुलिस ने एसडीईआरएफ के साथ मिलकर 5 घंटे में लाखों लीटर पानी खाली करा दिया, मगर लाश नहीं मिली। इस बात से परिजन समेत ग्रामीण भी सकते में आ गए, लेकिन तभी उक्त बालिका सही-सलामत घर लौट आई, जिससे खुशी के साथ लोगों के आश्चर्य की सीमा नहीं रही।

क्या है मामला 

टीआई रोहित यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर को लगभग साढ़े 3 बजे 9 वर्षीय बालिका को उसकी मौसी ने कुएं से पानी लाने के लिए भेजा, मगर वह  काफी देर तक नहीं लौटी, तब परिजन पता लगाने के लिए गए तो कुएं के पास लड़की के कपड़े पड़े मिले, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया गया कि बच्ची कुएं में गिर गई है। लिहाजा डॉयल 100 पर सूचना देकर मदद मांगी गई तो पुलिस टीम के साथ जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ का दस्ता मौके पर भेज दिया गया।

कुएं का जलस्तर काफी ज्यादा होने से बड़े-बड़े मोटर लगाकर 4 घंटे में लाखों लीटर पानी बाहर निकाला गया, जिसके बाद एसडीईआरएफ के जवान कुएं में उतरे तो उन्हें सिर्फ बाल्टी मिली। लड़की का कहीं अता-पता नहीं था। इस बात से हर कोई हैरत में पड़कर किसी बड़ी घटना की आशंका जताने लगा। सब आपस में चर्चा कर रहे थे कि तभी लगभग 8 बजे बालिका जंगल की तरफ से घर आ गई।

डांट-फटकार के डर से जंगल में छिप गई

बालिका को सही-सलामत देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उससे जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पानी भरने के दौरान बाल्टी कुएं में गिर गई थी, जिससे बालिका घबरा गई और परिजनों की डांट-फटकार के डर से जंगल में जा छिपी, लेकिन जब अंधेरा हो गया और ठंड बढऩे लगी तो किसी तरह हिम्मत जुटाकर वापस आ गई। उसकी बात सुनकर सभी ने राहत की सांस ली और एसडीईआरएफ व पुलिस टीम भी मुख्यालय लौट आईं।
 

Created On :   15 Dec 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story