28 सेंटर में आयोजित हुआ सत्र, 2415 को लगा उम्मीदों का टीका

The session was held in 28 centers, 2415 was expected
28 सेंटर में आयोजित हुआ सत्र, 2415 को लगा उम्मीदों का टीका
28 सेंटर में आयोजित हुआ सत्र, 2415 को लगा उम्मीदों का टीका

डिजिटल डेस्क शहडोल । वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण जिले में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सोमवार को वैक्सीन की मात्र 3850 डोज उपलब्ध होने के कारण 28 सेंटर में ही टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। वहीं टीकाकरण के लिए 3003 लोगों को ही बुलाया गया था। सोमवार को कुल 2415 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1811 बजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 406 बीमार लोग शामिल हैं। इसके अलावा 24 हेल्थ केयर वर्कर्स और 34 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली डोज लगी, जबकि 32 हेल्थ केयर वर्कर्स और 108 फं्रटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण केंद्रों में पोलिंग बूथ वाइज हितग्राहियों को बुलाया गया था।
साढ़े छह हजार डोज अलॉट
जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सोनारे ने बताया कि जिले को वैक्सीन की साढ़े छह हजार डोज अलॉट हो गई थी। सोमवार रात तक वैक्सीन जबलपुर पहुंच जाएगी। मंगलवार को यहां से गाड़ी जबलपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि अगला टीकाकरण सत्र बुधवार और गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। मंगलवार शाम को यह तय होगा कि आगामी सत्र कितने केंद्रों में आयोजित किया जाना है। 
 

Created On :   23 March 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story