मेल नहीं खा रहा सीवर का डाटा, कमिश्नर बोले- घर बैठकर बनाई गई डीपीआर तो यही हाल होगा 

The sewer data is not matching, the commissioner said - the same will happen if the DPR is made sitting at home
मेल नहीं खा रहा सीवर का डाटा, कमिश्नर बोले- घर बैठकर बनाई गई डीपीआर तो यही हाल होगा 
मेल नहीं खा रहा सीवर का डाटा, कमिश्नर बोले- घर बैठकर बनाई गई डीपीआर तो यही हाल होगा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कई फीट जमीन के नीचे सीवर में क्यां-क्यां खेल हुए अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन डल चुकी है, वहाँ कनेक्शन कैसे दिए जाएँगे और अधिकतम शहर को इस योजना से कैसे जोड़ा जाएगा, इस पर जब संभागायुक्त और प्रशासक ने समीक्षा की तो कई आँकड़ों मेल ही नहीं खाए। कहीं  आबादी कम तो कहीं की ज्यादा नजर आई। निगम अधिकारियों और कंसल्टेंट को जमकर फटकार पड़ी। प्रशासक ने यह तक कहा कि घर बैठकर डीपीआर बनाई गई तो यही हाल होगा। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो भौतिक सत्यापन कराकर सही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। नगर निगम  द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत शहर में जलप्रदाय एवं सीवर लाइन बिछाने के कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों की समीक्षा मंगलवार को  संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक  बी. चन्द्रशेखर एवं निगमायुक्त  संदीप जीआर ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपयंत्री  संजय सिंह के साथ सीवर एवं जलप्रदाय योजना के कन्सल्टेंट तथा ठेकेदार उपस्थित रहे।
जनहित के कार्यों में लापरवाही नहीं 
 संभागायुक्त ने पॉवर प्वॉइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यों की प्रगति देखी और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कंसल्टेंट एवं ठेकेदारों को सचेत किया कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न हो। जिन आँकड़ों में भिन्नता है, शीघ्र ही उनका मिलान मौके पर जाकर किया जाए।
 

Created On :   4 Aug 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story