- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीवर लाइन की खुदाई ऐसी हुई कि घरों...
सीवर लाइन की खुदाई ऐसी हुई कि घरों से निकल नहीं पा रहे लोग
मदर टेरेसा नगर के रहवासी परेशान - कई दिनों से चल रही सीवर की खुदाई, सड़क गायब, जगह- जगह बह रहा टूटी पाइप लाइनों और नालियों का पानी, हर तरफ कीचड़ और गंदगी, पनप रहा असंतोष
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीवर लाइन का दंश भोगते हुए एक दशक से अधिक समय हो गया, लेकिन लगता है यह कभी खत्म ही नहीं होगा। मदन महल चौराहे के पास तो विगत दिवस एक डम्पर ही सीवर लाइन के गड्ढे में गिर गया। अब बारी है मदर टेरेसा नगर की। यहाँ पिछले करीब एक महीने से काम चल रहा है और खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूरी कॉलोनी इन दिनों ऐसी नजर आ रही है जैसे किसी भीषण तूफान की चपेट में आ गई हो। सड़कों को बीच में से चीर दिया गया है और दोनों ओर मलबे के ढेर लगा दिए गए हैं। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, पेयजल लाइनें छिन्न-भिन्न हो गईं हैं, नालियाँ टूट गई हैं जिससे गंदा पानी हर तरफ भर गया है। लोग गुहार लगा रहे हैं कि नगर निगम के इस काम को रोका जाए या फिर काम के तरीके को बदला जाए। बताया जाता है कि मदर टेरेसा नगर में सीवर लाइन का काम कराने वाले न तो सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं और न ही लोगों की सुविधा को ही देख रहे हैं। चौड़ी सड़कों से लेकर सँकरी गलियों तक में सीवर लाइन डाली जा रही है और इसके लिए सड़क को बीच में से खोदा गया है जिससे सड़क गायब हो चुकी है और अब वहाँ केवल मलबा ही नजर आ रहा है। पानी की लाइनों को इस कदर तोड़ा गया है कि उन्हें बनाने में ही कई दिन लग जाएँगे और तब तक लोग पानी के लिए भी तरसते रहेंगे। यही हाल नालियों का भी है, जेसीबी ने हर नाली को कुतर दिया है जिसके कारण गंदा पानी बह रहा है और पूरे क्षेत्र में सड़ांध फैल रही है। गंदगी के कारण लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं संक्रामक बीमारियाँ न फैल जाएँ।
नियमों का पालन ही नहीं हो रहा
स्थानीय लोगों का कहना है कि काम करने वाले न तो इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि लोग सुरक्षित रहें और न ही इन नियमों का पालन कर रहे हैं कि पहले एक हिस्से पर काम हो और उसे पहले की तरह किया जाए तब आगे की खुदाई हो। नियमों के अनुसार सीवर का काम होना भी ऐसे ही चाहिए। पहले 100 मीटर की खुदाई कराई जाए और उसमें लाइन डालकर उसे पहले की तरह किया जाए तब आगे का काम शुरू हो, लेकिन इस नियम का उल्लंघन किया जा रहा है।
चार पहिया तो दूर दो पहिया नहीं घुस पा रहे कॉलोनी में
खुदाई के चलते चार पहिया वाहन तो कॉलोनी में घुस ही नहीं पा रहे हैं और दो पहिया वाहन भी घरों से दूर खड़े हो रहे हैं। लोगों की इस समस्या को अधिकारी समझ ही नहीं पा रहे हैं। कॉलोनी में रहने वालीं महिला जागृति दुबे का कहना है कि उनके पिताजी की तबीयत खराब है और उन्हें लगातार अस्पताल ले जाना पड़ता है, लेकिन वाहन कॉलोनी के अंदर चल ही नहीं पा रहे हैं। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि काम तेजी से हो और सड़कों की मरम्मत भी जल्द हो।
Created On :   28 Jan 2021 3:05 PM IST