ऑक्सीजन की फिर किल्लत, दोपहर तक सिलेंडर नहीं पहुँचे तो छटपटाने लगे मरीज

The shortage of oxygen again, the patient began to splurge if the cylinder did not reach by noon
ऑक्सीजन की फिर किल्लत, दोपहर तक सिलेंडर नहीं पहुँचे तो छटपटाने लगे मरीज
ऑक्सीजन की फिर किल्लत, दोपहर तक सिलेंडर नहीं पहुँचे तो छटपटाने लगे मरीज

आपूर्ति का सिस्टम लडख़ड़ाने से गहरा रहा संकट, सुबह 10 बजे मिलने वाले सिलेंडर अस्पतालों में शाम को पहुँचे, मरीजों के परिजनों में हड़कम्प, बमुश्किल से सँभल पाए हालात
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रशासन के दावे भले ही कुछ हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही तस्वीर बयाँ कर रही है। बुधवार को एक बार फिर विकराल स्थिति उस वक्त बनी जब एक प्लांट से होने वाली सप्लाई थम गई। कई अस्पतालों में जब सुबह 10 बजे तक सिलेंडर नहीं पहुँचे तो प्रेशर कम होने से मरीज छटपटाने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल अपने कर्मचारी प्लांट के लिए दौड़ाए। पीछे-पीछे मरीजों के कुछ परिजन भी सिलेंडर की जुगत लगाने सीधे प्लांट में ही पहुँच गए। 
ऑक्सीजन की आपूर्ति होते-होते शाम के 5 बजे गए। कुल मिलाकर पूरे दिन ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची रही। जानकारों का कहना है कि मुख्यत: तीन फर्मों के जरिए जबलपुर और समीपी जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। इसमें से आदित्य 
फर्म की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई और इससे जुड़े अस्पतालों में इसका खासा असर दिखाई पड़ा। 

Created On :   22 April 2021 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story