- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पश्चिम बंगाल के हालात भयावह, सरकार...
पश्चिम बंगाल के हालात भयावह, सरकार कह रही सब ऑल इज वेल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल में हालात इतने भयावह बने हुए है। इतना सब होने के बाद भी राज्य सरकार कह रही है कि यहां सब ऑल इज वेल है। यह प्रजातंत्र के लिए बड़ा खतरा है। पश्चिम बंगाल में कई जिलों में हालात इतने खराब है कि वहां के लोग डरकर दूसरी जगह चले गए है। वहां के लोग इतने डरे हुए है कि वे सच्चाई बताने से डर रहे है। राज्यपाल होने के नाते मैं स्थिति को संभालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। जबलपुर प्रवास के दौरान श्री धनखड़ ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही। वे यहां कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के पिता एचएस श्रीवास्तव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि मैंने तीन दिन तक पूरे प्रांत में घूमकर जमीनी हकीकत देखी है। किस तरह से लोग हिंसा के शिकार हुए। पीडि़तों को राज्य सरकार की ओर से मदद नहीं मिली। पश्चिम बंगाल की स्थिति से मीडिया अवगत नहीं है। मीडिया को पश्चिम बंगाल की स्थिति का आंकलन करना चाहिए।
दूसरे देशों को भी दे रहे वैक्सीन
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि आज हमारा देश 100 करोड़ कोरोना वेक्सीन डोज को पार कर चुका है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और वैज्ञानिक बधाई के पात्र है। लॉकडाउन के दौरान देश की जनता ने भी सरकार का पूरा साथ दिया है। आज पूरा विश्व भारत को देख रहा है। भारत आज दूसरे देशों को भी वैक्सीन दे रहा है।
चीफ जस्टिस के पिता के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
राज्यपाल जगदीप धनखड़ शनिवार दोपहर 1 बजे कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव के पिता एचएस श्रीवास्तव के निधन पर नेपियर टाउन जबलपुर स्स्थित उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। उन्होंने स्व. श्रीवास्तव के तैलचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर परिवार को शोक ढ़ाढस बंधाया। इस दौरान राज्यपाल ने परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की।
Created On :   23 Oct 2021 7:05 PM IST