बंदियों का हुनर आएगा दुनिया के सामने -हो रहा है अभिनव प्रयोग

The skills of prisoners will come in front of the world - innovative experiments are being done
बंदियों का हुनर आएगा दुनिया के सामने -हो रहा है अभिनव प्रयोग
बंदियों का हुनर आएगा दुनिया के सामने -हो रहा है अभिनव प्रयोग

 डिजिटल डेस्क सिवनी । इन दिनों सिवनी जिला जेल का माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है। खाली समय में बंदी कागज में कुछ लिखते नजर आते है । तो वहीं कई बंदी पेंटिंग आदि बनाते द्रिख रहे हैं। दरअसल जेल प्रबंधन इन दिनों एक नया प्रयोग कर रहा है जिससे बंदियों की प्रतिभा का विकास होने के साथ-साथ उनका हुनर दुनिया के सामने आएगा।
हो रहा है अभिनव प्रयोग
किसी अपराधी को अपराध की सजा भुगतने के लिए जेल में रखा जाता है। आधुनिक काल में जेलों में बंदियों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिससे उनकी प्रतिभा, शिक्षा में विकास हो। इसके साथ ही कोशिश की जाती है कि अपराधी के आचार-व्यवहार में सुधार लाया जाए ताकि बंदी जेल से निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। इसके लिए बंदियों की शिक्षा दीक्षा और प्रतिभा के विकास की कोशिश की जाती है। नरसिहपुर सर्किल के अंर्तगत आने वाली जिला जेल सिवनी, नरसिंहपुर, अमरवाड़ा उपजेल और जिला जेल छिंदवाड़ा, बालाघाट, उपजेल वारासिवनी, लखनादौन आदि में बंद बंदियों के लिए प्रशासन एक अभिनव प्रयोग कर रहा है। जेल प्रबंधन हर माह एक पुस्तिका के प्रकाशन की योजना बना रहा है। जिसमें जेल के स्टाफ के अलावा बंदियों की रचना को भी स्थान दिया जाएगा। अब तक दो दर्जन के लगभग रचनाएं प्रबंधन को प्राप्त हो चुकी हैं।
कागज पर उतार रहे हैं हुनर
इन दिनों खाली समय में बंदी अपना हुनर कागजों पर उभार रहे हैं। बंदियों को जेल प्रशासन ने कागज और पेन उपलब्ध कराए हैं जिसमें वे गजल, कविता, कहानी, व्यंग, आपबीति आदि लिख रहे हैं। इन रचनाओं के संपादन के बाद एक पुस्तिका की शक्ल में इनका प्रकाशन किया जाएगा। हर माह इस पुस्तिका का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें जेल के स्टाफ के साथ-साथ बंदियों की रचनाओं को भी शामिल किया जाएगा। बंदी पेंटिंग आदि भी बना सकते हैं। प्रकाशित अच्छी रचनाओं पर बंदियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। यह सारी कवायदद इसलिए की जा रही है कि बंदी जेल में अपनी प्रतिभा को निखार सकें और उसका विकास कर सकें। प्रबंधन को उम्मीद है कि अपने शौक को निखारने के लिए खाली वक्त में बंदी कागज और कलम का उपयोग करेंगे। इससे जेल में होने वाले संभावित विवाद आदि पर भी रोक लग सकेगी।

Created On :   5 July 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story