नर्मदा दर्शन के लिए गए युवक का फिसला पैर

 खिरहनी घाट में डूबने से हुई मौत नर्मदा दर्शन के लिए गए युवक का फिसला पैर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के खिरहनी घाट में नर्मदा दर्शन के लिए गए एक युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में समा गया। पुलिस के अनुसार गौर चौकी क्षेत्र के गोराबाजार निवासी प्रेमलाल कोरी शुक्रवार की दोपहर 3 बजे नर्मदा दर्शन के लिए खिरहनी घाट गया हुआ था। यहां पहुंचकर जब वह स्नान करने की तैयारी कर रहा था कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह लडख़ड़ाकर नदी के पानी में डूब गया। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेमलाल को तैरना नहीं आता था और वह बहते हुए गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। इसके बाद क्षेत्रीय जनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके उपरांत एक टीम ने यहां पहुंचकर मृतक के शव को बाहर निकलवाया और उसे पीएम के लिए भिजवाते जांच शुरु कर दी है।
 

Created On :   22 Oct 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story