पिता की सेवा न करना पड़े इसलिए पुत्र ने ही कर दी थी हत्या

The son himself had committed the murder so as not to have to serve his father.
पिता की सेवा न करना पड़े इसलिए पुत्र ने ही कर दी थी हत्या
पनागर में हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार पिता की सेवा न करना पड़े इसलिए पुत्र ने ही कर दी थी हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम कसही के पास विगत 26 नवंबर को 55 वर्षीय मुन्नालाल प्रजापति पर अज्ञात आरोपी ने चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। इस अंधी हत्या के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के पुत्र ब्रजेंद्र उर्फ बिज्जू प्रजापति (21) से पूछताछ की, जिसने घर में होने वाले वाद-विवाद के चलते पिता की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।

टीआई विजय अम्भोरे ने बताया कि 26 नवंबर को ग्राम कसही के पास मुन्नालाल प्रजापति घायलावस्था में मिला था। उसे उसकी पत्नी सड़क से उठाकर घर ले गई थी, जहाँ उसकी मौत हो गई। इस अंधी हत्या की जाँच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के पुत्र ब्रजेंद्र से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवरी करता है और घटना के दिन रिछाई से माल लोड कर छिंदवाड़ा जा रहा था। भेड़ाघाट के पास उसे पिता की मौत की सूचना मिली तो वह वापस लौट आया। उसके बयान की तस्दीक करने पर पता चला कि घटना वाले दिन ब्रजेंद्र का वाहन ग्राम निपनिया गया था। वहाँ पर वाहन में डीजे लोड हो रहा था। उस दौरान वह दो घंटे के लिए गायब था। इस जानकारी के आधार पर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने पिता की हत्या करना कबूल लिया। आरोपी ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार थे। उनकी सेवा कर वह परेशान हो गया था और इसी के चलते उसने 1 माह पहले ही पिता की हत्या करने की योजना बना ली थी। पी-3

 

Created On :   8 Dec 2022 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story