एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की चाकू मार कर हत्या, दोस्तों ने ही ले ली जान

हत्या के चारों आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ एसएएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे की चाकू मार कर हत्या, दोस्तों ने ही ले ली जान


डिजिटल डेस्क जबलपुर। छठवीं बटालियन में पदस्थ प्लाटूनन कमांडर के बेटे रोहित थापा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को विवेचना में लेते हुए कुछ ही घंटों में हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि मृतक और हत्यारे दोस्त थे। आपसी विवाद के चलते उसकी हत्या करना आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार रांझी थाना अंतर्गत 7-11-21 की रात में एसएसफ पेट्रोल पम्प के सामने मामा किराने वाले के पास रात में रोहित थापा को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।  उपचार हेतु सिटी अस्पताल ले जाने की सूचना पर सिटी अस्पताल पहुँची पुलिस को सुमित बहादुर थापा उम्र 27 वर्ष निवासी 6 वीं बटालियन रांझी ने बताया कि उसके पिता 6 बीं बटालियन में प्लाटून कमांडर हैं दिनंाक 7-11-21 की रात लगभग 11 बजे अपने घर में था तभी मनीष बेन ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे बड़े भाई रोहित थापा को चाकू मार दिया है। रोहित, मामा किराना के पीछे वाली गली मे खून से लथपथ पड़ा है तो वह तत्काल मामा किराना के पीछे वाले गली में पहुंचा जहाँ देखा भाई रोहित उकडू बैठा था पैर में खून बह रहा है वहां पर बड़का और राहुल राय भी आ गए।  उसने वहीं पर खड़े मनीष बेन की सहायता से रोहित को सतीष चौरसिया की स्विफ्ट डिजायर कार में बड़का और राहुल राय के साथ सिटी अस्पताल इलाज हेतु लेकर जा रहा था।  जीसीएफ फैक्ट्री के पास रोहित ने उसे बताया कि मैं   घर से गांधी व्यायाम शाला की ओर जा रहा था तभी मामा किराना स्टोर्स के पास संजय थापा, अभिषेक बहादुर , मनीष सोनी एंव सोनू पाण्डेय ने मेरे साथ मारपीट की है संजय थापा ने  जांघ मे चाकू मारा है यह बताते बताते रोहित की हालत खराब होने लगी, सिटी अस्पताल पहुचने पर भाई रोहित की मृत्यु हो गयी है । संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष सोनी एंव सोनू पाण्डे ने मारपीट कर उसके बडे भाई रोहित थापा उम्र 31 वर्ष की हत्या कर दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफएसएल  टीम की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर   सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की  शीघ्र  गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात  संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी  एमपी प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी  विजय सिंह परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये संजय थापा पिता सुरेश थापा उम्र 25 वर्ष निवासी एस.ए.एफ. बटालियन के पीछे साई मंदिर के पास, अभिषेक बहादुर पिता अमर बहादुर उम्र 22 वर्ष, मनीष सोनी पिता कृष्ण बहादुर सोनी उम्र 27 वर्ष  दोनों निवासी पुरानी फैमली लाईन एस.एस.एफ रांझी एंव सोनू पाण्डे पिता राधेश्याम पाण्डे उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती झण्डा चौक को अभिरक्षा में लेते हुये  पूछताछ करने पर पाया गया कि संजय थापा के छोटे भाई सनी थापा के साथ दिनॉक 3-11-21 की रात्रि 12 बजे दो लड़के के द्वारा मारपीट की गयी थी, संजय थापा को शक था कि रोहित थापा ने लड़कों को बुलवाकर उसके छोटे भाई के साथ मारपीट करवाई है। भाई के साथ की गयी मारपीट का बदला लेने के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित के साथ मारपीट की थी।   आरोपी संजय थापा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चायना चाकू जब्त करते हुये चारों को प्रकरण मे विधिवित गिरफ्तार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय  भूमिका -
आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते, उप निरीक्षक राहुल काकोडिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक पुष्पराज, आरक्षक प्रदीप, साकेत, अर्पित, चालक भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   8 Nov 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story