साथी को लेकर एटीएम लूटने पहुँचा था जेलप्रहरी का बेटा

The son of the jail guard had reached to rob the ATM with his partner
साथी को लेकर एटीएम लूटने पहुँचा था जेलप्रहरी का बेटा
साथी को लेकर एटीएम लूटने पहुँचा था जेलप्रहरी का बेटा

मोबाइल का शौक पूूरा करने बनाई थी एटीएम से कैश लूटने की योजना 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रांझी थाना क्षेत्र में बीती रात शोभापुर फाटक पुल के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूटने का प्रयास किया गया था। इस मामले में मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाले और आसपास लगे कैमरों को चैक करके आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक जेलप्रहरी का बेटा है और दूसरा उसका साथी है। पकड़े गए दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बीती रात एटीएम में तोडफ़ोड़ कर लूट का प्रयास किए जाने की रिपोर्ट सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर मनीष कोष्टा द्वारा दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि एटीएम में तैनात महेंद्र नामदेव की अचानक तबियत खराब होने के कारण वह एटीएम छोड़कर इलाज कराने चला गया था। उसी दौरान किन्हीं अज्ञात आरोपियों द्वारा एटीएम में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया। इस मामले की जाँच में पता चला कि घटना दिनांक की रात रांझी पेट्रोलिंग टीम को दो युवक सब्बल व गैंती ले जाते हुए दिखे थे। उसी आधार पर सीसीटीवी कैमरे चैक कर आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक जेल प्रहरी का पुत्र व दूसरा उसका साथी सैलून चलाने वाले का बेटा है। दोनों कक्षा चौथी से एक साथ पढ़ रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए दोनों ने एटीएम लूटने की योजना बनाई थी।

Created On :   17 Feb 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story