एडी की स्पेशल कोर्ट ने बच्चों के अपहरण और हत्या   के आरोपियों के लिए तय किए 2 हजार 467 सवाल 

The special court of AD fixed 2 thousand 467 questions for the kidnapping and murder of children
एडी की स्पेशल कोर्ट ने बच्चों के अपहरण और हत्या   के आरोपियों के लिए तय किए 2 हजार 467 सवाल 
एडी की स्पेशल कोर्ट ने बच्चों के अपहरण और हत्या   के आरोपियों के लिए तय किए 2 हजार 467 सवाल 

डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट में तेल कारोबारी बृजेश रावत के मासूम जुड़वा बच्चों प्रियांश और श्रेयांस का फिरौती के लिए अपहरण और इस एवज में 20 लाख रुपए वसूलने के बाद भी दोनों की निर्मम हत्या के गंभीर मामले में एडी एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने 5 आरोपियों के लिए 2 हजार 467 सवाल निर्धारित किए  हैं। हर आरोपी से अदालत इतने सवाल करेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद महत्वपूर्ण मामलों में 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक सीमित संख्या में कोर्ट के अंदर सुनवाई के क्रम में गुरुवार को एडी की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी पदमकांत से पहले दिन 1067 सवाल किए, अभी इसी आरोपी को 1400 प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
ऐसा पहली बार 
विधिक मामलों के जानकारों ने बताया कि जिले के न्यायिक इतिहास में यह पहला केस है, जब अदालत ने आरोपियों के लिए इतनी बड़ी संख्या में सवाल तय किए हैं। चित्रकूट के इस हृदय विदारक कांड पर अदालत में अभियोजन साक्ष्य हो चुके हैं। मुल्जिमों के बयान चल रहे हैं। इससे पहले कोर्ट ने एक अन्य आरोपी विक्रम जीत से 2 दिन में 2 हजार 467 सवाल कर चुकी है। 
 क्या है पूरा मामला 
प्रकरण के मुताबिक वर्ष 2019 की 12 फरवरी को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चित्रकूट के नयागांव थाना अंतर्गत एक स्कूल बस से कट्टे की दम पर 2 बाइक सवारों ने तेल व्यवसायी बृजेश रावत के मासमू जुड़वा बच्चों प्रियांश और श्रेयांस को अगवा कर लिया था। अपहरण के 7 दिन बाद आरोपियों ने 19 फरवरी को परिजनों से संपर्क कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी और बाद में 20 लाख रुपए के एवज में बच्चों को सकुशल रिहा कर देने का वचन दिया था। इस मामले में 20 लाख की फिरौती लेने के बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए अंतत:दोनों बच्चों की  निर्मम हत्या कर दी और शव बांदा जिले के बबेरु थाना अंतर्गत यमुना नदी में फेंक दिए थे। 
 सेंट्रल जेल में खुदकुशी कर चुका है एक आरोपी 
पुलिस ने इस मामले में यमुना नदी से  प्रियांश और श्रेयांस के शव बरामद करते हुए 6 आरोपियों राजू द्विवेदी ,पदम शुक्ला, आलोक उर्फ लकी तोमर, विक्रम जीत सिंह , पिंटा उर्फ अपूर्व यादव और रामकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें से एक आरोपी रामकेश यादव ने 6 मई को यहां केंद्रीय कारागार में फंसी लगाकर रहस्यमयी अंदाज में खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में शेष बचे 5 आरोपी अब ट्रायल पर एडी की स्पेशल कोर्ट में सवालों के जवाब दे रहें हैं।
 

Created On :   4 Dec 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story