कैचमेंट एरिया में बारिश की रफ्तार कम, 416.20 मीटर पहुँचा जल स्तर

The speed of rain in the catchment area is low, the water level reached 416.20 meters
कैचमेंट एरिया में बारिश की रफ्तार कम, 416.20 मीटर पहुँचा जल स्तर
कैचमेंट एरिया में बारिश की रफ्तार कम, 416.20 मीटर पहुँचा जल स्तर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध का जलस्तर  बुधवार की शाम 6 बजे 416.20 मीटर पर पहुँच गया। बरगी बाँध के जल भराव क्षेत्र में फिलहाल जिस गति से बारिश का पानी आ रहा है, उसके मुताबिक  आज गुरुवार शाम तक बाँध का जलस्तर 416.40 मीटर तक पहुँचने की संभावना अधिकारियों ने जताई है। फिलहाल  700 घनमीटर प्रति  सेकेंड की रफ्तार से पानी की आवक बाँध में हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक बाँध का जलस्तर 417.50 मीटर पर पहुँचते ही निर्धारित मानकों के अनुरूप बाँध के गेट खोल दिए जाएँगे। बाँध ऑपरेशन मैन्युअल के मुताबिक 31 जुलाई तक बाँध का जलस्तर 417.50 मीटर एवं 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाना निर्धारित है। बाँध के अपने  निर्धारित जलस्तर पर पहुँचते ही  जलद्वारों को खोलने और इनके माध्यम से एक से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी के निचले हिस्सों व घाटों पर पानी का जलस्तर तकरीबन छह से आठ फीट तक बढ़ सकता है, इसलिए बतौर सुरक्षा निचले क्षेत्र के रहवासियों एवं लोगों को घाटों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखने की बात कही गई है। 14 इंच के पार पहुँचा बारिश का आँकड़ा 6िजले में अब तक का कुल आँकड़ा 362.6 मिमी, यानी 14.27 इंच पर पहुँच गया है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Created On :   29 July 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story