- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पानी आने की रफ्तार कम, नहीं खुलेंगे...
पानी आने की रफ्तार कम, नहीं खुलेंगे बरगी डैम के गेट
बाँध में अभी केवल हर दिन 50 से 60 सेण्टीमीटर जल की बढ़ोत्तरी, तेज बारिश हो तभी खुलेंगे गेट, जलाशयों में भी अभी कसर बाकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध के जल भराव एरिया में बारिश तो हो रही है लेकिन यह बारिश सावन की रिमझिम ही है। इसमें माहौल में ठण्डक है पर जल की मात्रा में बढ़ोत्तरी वैसी नहीं हो रही है जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। इसी तरह के हालत खंदारी और परियट जलाशयों में हैं। जुलाई अंत जैसी रफ्तार होनी चाहिए वैसी नहीं है। बरगी बाँध में अभी पानी की रफ्तार 1500 घनमीटर प्रति सेकेण्ड है और इससे हर दिन 50 से 60 सेण्टीमीटर ही जल बढ़ रहा है। गुरुवार की शाम 6 बजे तक बाँध का जलस्तर 416.80 मीटर पर पहुँच गया। संभावना है कि शुक्रवार की सुबह तक यह 417 मीटर के ऊपर पहुँच जाएगा। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले ईई अजय सुरे के अनुसार अभी जो जल की मात्रा बाँध में एकत्रित हो रही है उसके मद्देनजर गेट खुलने की गुंजाइश कम है। यदि अचानक पानी आने की रफ्तार बढ़ती है, बाँध के जल भराव एरिया में अचानक ज्यादा तेज बारिश होती है तो ही बाँध के गेट खोले जा सकते हैं। वैसे सतर्कता के तौर पर नर्मदा के घाट किनारे लोगों को सचेत रहने कहा गया है, ताकि पानी छोड़ा भी जाए तो कोई हानि न हो सके।
नमी आने से रिमझिम फुहार के साथ बारिश
अभी सावन की रिमझिम फुहार से मौसम सुहाना हो गया है। सुबह और शाम के वक्त वातावरण में हल्की ठण्डक है। अरब सागर से आ रही नमी की वजह से दिन में कई बार हल्की रिमझिम भरी बरसात हो रही है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नये सिस्टम से झारखण्ड के बाद छग में मानसूनी बादल सक्रिय होंगे उसके बाद मध्य प्रदेश में 2 दिन बाद अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। गुरुवार को शहर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा।
Created On :   30 July 2021 5:23 PM IST