- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तेज रफ्तार भागती स्कू ल बस ने...
तेज रफ्तार भागती स्कू ल बस ने दम्पति को मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के पाटन रोड पर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने स्कूल बस की टक्कर में बाइक सवार दम्पति घायल हो गए। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे हुई इस घटना के बाद आसपास की भीड़ एकत्रित हो गई थी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। हालाँकि सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच गई और बस को कब्जे में लेकर घायल दम्पति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि मझौली निवासी सिद्धांत सिंह राजपूत 44 वर्ष अपनी पत्नी संजोबाई के साथ बुधवार की सुबह जबलपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही वे लोग ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने पहुँचे स्कूल बस क्रमांक एमपी 20 डीए- 1197 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण सिद्धांत और संजो उछलकर काफी दूर जा गिरे। सिद्धांत के पैर व संजो के हाथों में चोटें पहुँचीं हैं, जिन्हें उपचार के लिए समीप के अस्पताल में भिजवा दिया गया। श्रीमती पांडे के अनुसार बस जब्त कर मामले की जाँच की जा रही है।
Created On :   17 Nov 2021 11:17 PM IST