यात्रियों की रक्षा करने वाले कर्मचारियों ने  रेलवे का नाम रोशन किया

The staff protecting the passengers illuminated the name of the railway
यात्रियों की रक्षा करने वाले कर्मचारियों ने  रेलवे का नाम रोशन किया
यात्रियों की रक्षा करने वाले कर्मचारियों ने  रेलवे का नाम रोशन किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यात्रियों की सुरक्षा करने वाले कर्मचारियों ने रेलवे का नाम रोशन किया .. रेलवे को उन पर गर्व है .. यह बात जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने उमंग सभागार में आयोजित वार्षिक रेल सप्ताह समारोह में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले रेलसेवकों को सम्मानित करते हुए कही। इस अवसर पर मंडल के 115 रेल कर्मचारियों को व्यक्तिगत, 16 विभागों को ग्रुप अवार्ड प्रदान किया गया। समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वालों में उत्कृष्ट रेल कर्मी का पुरस्कार मुख्य परिचालन निरीक्षक रविन्द्र कुमार अवस्थी सहित वीरेन्द्र सिंह बैस, आशीष यादव, निरंजन कुमार, आत्मा नन्द श्रीवास्तव, ज्ञानेश पसेरिया, शिमला शर्मा, विक्रम जन्सारी, परमीत, वाहन चालक रामदीन, रेल पुस्तकालय के सर्वश्रेष्ठ पाठक का पुरस्कार मनोज पांडे को दिया गया। समारोह में दक्षता शील्ड के लिए मंडल के श्रेष्ठ स्टेशन का पुरस्कार जबलपुर स्टेशन को, श्रेष्ठ आरक्षण केंद्र का पुरस्कार जबलपुर पी.आर.एस. के लिए जगरूप प्रसाद और एसके वर्मा को, श्रेष्ठ पार्सल ऑफिस का पुरस्कार जबलपुर पार्सल कार्यालय को और मंडल के श्रेष्ठ कार्यालय का पुरस्कार कार्मिक कार्यालय को शील्ड के साथ प्रदान किया गया।
 

Created On :   27 Feb 2021 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story