- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वीमिंग पूल में चल रही थी मस्ती...
स्वीमिंग पूल में चल रही थी मस्ती छापा पड़ते ही मची भगदड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र स्थित पड़वार रोड पर ग्राम सरौरा स्थित निसर्ग रिसोर्ट में लोगों की भीड़ जमा थी और स्वीमिंग पूल में मस्ती चल रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो वहाँ भगदड़ मच गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने रिसोर्ट मैनेजर के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने में सूचना दी गई थी कि ग्राम सरौरा स्थित निसर्ग रिसोर्ट में लोगों की भीड़ जमा है। लोगों के द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है और रिसोर्ट के स्वीमिंग पूल में लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो स्वीमिंग पूल में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे। पुलिस को देखते ही वहाँ भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने रिसोर्ट मैनेजर विजय दाहिया निवासी रक्षा नगर रांझी को पकड़ा और जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाऐ जाने पर धारा 188, 269, 270 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
Created On :   25 May 2021 3:51 PM IST