- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राज्य सरकार कहे तो उद्योग-व्यापार...
राज्य सरकार कहे तो उद्योग-व्यापार स्वयं के वैक्सीनेशन सेंटर लगाने तैयार
पहल - कैट द्वारा वैक्सीन की उपलब्धता विषय पर आयोजित वेबिनार में उद्योग जगत के लोगों ने रखे विचार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश की आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने वाले उद्योग और व्यापार जगत को प्राथमिकता पर वैक्सीन मिलना चाहिए। 141 हजार करोड़ की जीएसटी एकत्रित करने वाला उद्योग एवं व्यापार जगत यदि राज्य सरकार कहे तो स्वयं के वैक्सीनेशन सेंटर लगाने को तत्पर है। 2 वर्ष से 18 वर्ष के बीच का जब भी वैक्सीनेशन होगा उसमें उद्योग व्यापार को प्राथमिकता मिले। उक्त बात उद्योग व व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा च्उद्योग व्यापार के सुचारु संचालन में वैक्सीन की उपलब्धता च्विषय पर आयोजित वेबिनार में कहीं। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी ने कहा कि जब वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ था तब हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया। महाकौशल चेम्बर के रवि गुप्ता ने कहा कि महामारी को कंट्रोल करने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए।
जबलपुर चेम्बर के प्रेम दुबे ने कहा कि स्वयं को, परिवार के सदस्यों व स्टाफ के साथ ही ग्राहकों को सुरक्षित रखना है तो प्रोटोकॉल का ध्यान रखना पड़ेगा। फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चेम्बर के हिमांशु खरे ने कहा कि राज्य सरकार को अपने इस करदाता की चिंता करना चाहिए। जिला आपदा प्रबंध समिति में अधिकांश जिलों में व्यापारिक प्रतिनिधित्व ठीक से न होने के कारण हमारी बात नहीं सुनी जाती। स्थानीय चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को समिति में शामिल किया जाना चाहिए। कैट द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमिनार में जितेन्द्र पचौरी, संदेश जैन एवं दीपक सेठी भी उपस्थित रहे।
Created On :   22 May 2021 4:47 PM IST