स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में बैठने के देने होंगे 10 रुपए घंटा - रेलवे ने आय बढ़ाने निकाला नया फंडा

The station will have to pay 10 rupees per hour to sit in the AC waiting room - Railways raised new funds
स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में बैठने के देने होंगे 10 रुपए घंटा - रेलवे ने आय बढ़ाने निकाला नया फंडा
स्टेशन के एसी वेटिंग रूम में बैठने के देने होंगे 10 रुपए घंटा - रेलवे ने आय बढ़ाने निकाला नया फंडा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नए साल में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्री अगर एसी वेटिंग रूम में आराम फरमाना चाहते हैं तो उन्हें 10 रुपए घंटा के हिसाब से चार्ज देना होगा। कमाई का यह फंडा जबलपुर रेल मंडल ने निकाला है, जो मुख्य रेलवे स्टेशन सहित अन्य 5 और स्टेशनों के वेटिंग रूम में चार्जेबल होगा। सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि कोरोनाकाल में मिशन इनकम के तहत एसी वेटिंग रूम को प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी की जा रही है, जिसमें वेटिंग रूम में आराम करने वाले यात्रियों को 10 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से शुल्क देना होगा। इसी तरह के सफल प्रयोग दिल्ली सहित बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों पर काफी पहले हो चुके हैं। वेटिंग रूम को चार्जेबल बनाने से रेलवे की कमाई होगी और जो खर्च अभी तक मेंटेनेंस के नाम पर रेलवे कर रही थी, वो अब ठेकेदार करेगा। इस तरह से रेलवे आय भी बढ़ा सकेगा और रखरखाव के काम से राहत भी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 पर किए जा रहे निर्माण कार्य में वेटिंग रूम को भी बड़ा करने का काम किया जा रहा है, ताकि ज्यादा यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ दी जा सकें। नए साल के शुरूआती दौर में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद  एसी वेटिंग रूम को प्राइवेट ठेकेदार को सौंप दिया जाएगा। 

Created On :   30 Dec 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story